देहरादून

यहाँ देवभूमि पुलिस बनी देवदूत, बीच नदी में फंसे 8 लोगो को सुरक्षित निकाल बचाई सभी की जान

देहरादून/रायवाला आज *दिनांक 21.06.2022 को थाना रायवाला को 112 की सूचना प्राप्त हुई कि रायवाला (सोंग नदी) में फंसे हुये है*
उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष  रायवाला को अवगत कराते हुए आदेशानुसार थानाध्यक्ष  के थाना हाजा से उ0नि0 नीरज त्यागी मय फोर्स को मौके पर राहत बचाव कार्य हेतु भेजा गया मौके पर पुलिस टीम द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुये स्थानीय व्यक्तियो की मदद से नदी के बीच में टापू में फंसे आठ व्यक्तियों को नदी से बामुश्किल बाहर निकाला गया। जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा थाना रायवाला पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी है।

प्रकरण जांच जारी है

नदी में फंसे हुये व्यक्तियों का नाम / पता –
1-सुमित शुक्ला पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सलेम पुर थाना पीहानी हरदोई उम्र-25 वर्ष
2-दीपक पुत्र ब्रजपाल ग्राम खाईखेडी थाना मुजफ्ऱनगर उम्र-23 वर्ष
3-रघुवीर पुत्र शोभाराम निवासी धोरेला थाना बंजीरगंज जिला बंदायू उ0प्र0 उम्र-50 वर्ष
4-सत्यम पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सलेम पुर थाना पीहानी हरदोई उम्र-23 वर्ष
5-सचिन पुत्र कन्हैया लाल ग्राम धीरपुर थाना मदनापुर जिला शांहजहांपुर उम्र-21 वर्ष
6-बलराम पुत्र मोहन मांझी ग्रामस केसरी थाना इकमा जिला छपरा बिहार उम्र-24 वर्ष
7-कोमल सिंह चौहान पुत्र सुन्दर सिंह चौहान निवासी रायवाला उम्र-42
8-बबली देवी पत्नी कोमल सिंह चौहान निवासी रायवाला उम्र-35वर्ष

पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष श्री भुवनचन्द्र पुजारी
2-उ0नि0 नीरज त्यागी
3-कानि0752 रविन्द्र
4-चालक धरमवीर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *