Post Views: 317
चमोली – जोशीमठ और बदरीनाथ धाम में आज मौसम बदला रहा। आसमान में बदाल छाए रहने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम खराब होने से ऊंचाई वाले स्थानों मे बर्फबारी हुई है। हेमकुंड, बदरीनाथ, नीलकंठ, नंदा देवी सहित कई चोटियों में बफबारी हुई है।
केदारनाथ में लगातार दूसरे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा
जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग समेत केदारनाथ में लगातार दूसरे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। यहां दिनभर बादल छाए रहे, जिस कारण ठंड का प्रकोप बना रहा। आज सुबह से जनपद में आसमान में घने बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ मौसम ने कई बार करवट बदलता रहा।
चौराबाड़ी, वासुकीताल समेत हिमालय की पहाड़ियों पर जमकर हिमपात
केदारनाथ में सुबह नौ बजे के बाद कुछ देर हल्की धूप खिली। लेकिन पुन: घने बादल छा गए। इस दौरान चौराबाड़ी, वासुकीताल समेत हिमालय की पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हुआ। लेकिन केदारपुरी में मौसम पूरी तरह से बंद रहा।
यहां मौजूद वुड स्टोन के टीम प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खराब मौसम के कारण ठंड बढ़ गई है। बीते एक सप्ताह से रात्रि और सुबह के समय तापमान में गिरावट आ रही है। साथ ही रात को पाला गिरने से पुनर्निर्माण कार्यों पर भी असर पड़ रहा है। केदारनाथ में अधिकतम तापमान 07 डिग्री और न्यूनतम माइनस 02 डिग्री रहा।