देहरादून

*जमीन कब्जाने के अपराध में हिस्ट्रीशीटर जित्ती अपने साथियों संग गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

देहरादून-: थाना रायपुर के रिंग रोड स्थित एक भूमि को जबरन हथियाने के अपराध में एसओजी टीम द्वारा जांच व साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने जनपद के एक शातिर व नामी हिस्ट्रीशीटर जीतेंद्र रावत उर्फ जित्ती को उसके 5 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।अभियुक्त जित्ती द्वारा पीड़िता को उनकी जमीन उसके नाम न करवाने पर हत्या किये जाने की धमकी दी जा रही थी।

मामला जनपद के रायपुर का है जहां बल्लूपुर रोड निवासी आरती कुमारी पत्नी एस0बी0कुमार द्वारा 8 अप्रैल को थाना रायपुर में दी शिकायत के अनुसार उनकी रिंग रोड़, लाडपुर पर एक जमीन है जिसपर उनके द्वारा वर्ष2017 से ही बाउंड्री बनाई गई है। दिनांक 3 अप्रैल को उनके द्वारा जब अपनी जमीन पर आया गया था तब क्षेत्र का ही एक बदमाश जीतेंद्र रावत उर्फ जित्ती अपने कुछ साथियों के साथ आया व उनको खुद को बदमाश बताते हुए वह जमीन खाली करने की धमकी दी गयी। जिसपर उस दिन तो वह घर चली गयी किन्तु 7 अप्रैल को जित्ती द्वारा दोबारा अपने साथियों के साथ उनकी जमीन पर बनी हुई बाउंड्री वाल को क्षतिग्रस्त किया गया व उनको धमकाते हुए उनकी जमीन में से 1 बीघा जमीन उसके नाम करने की धमकी दी और ऐसा न करने पृनकी हत्या करने की धमकी दी।

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी पल्लवी त्यागी को इस मामले की जांच सौपीं गयी।मामले की जांच में क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी द्वारा अभियुक्त के विषय मे जानकारी जुटायी गयी जिसमे जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती पुत्र लखपत सिंह रावत निवासी रिंग रोड एक शातिर अपराधी होना पता चला जिस पर हत्या लूट फिरौती के कई मुकदमे दर्ज हैं एवं वर्तमान में नेहरू कॉलोनी थाने का शातिर हिस्ट्रीशीटर है।उन्होंने जांच में आया कि अभियुक्त कुछ दिनों पूर्व भी हत्या के इस मामले में जमानत पर बाहर आया हुआ है एवं जमानत पर बाहर आते ही उक्त अपराधी द्वारा अपना एक गिरोह तैयार कर लिया गया है जिसमें कुछ हरियाणा के शातिर अपराधियों को सम्मिलित किया गया है एवं
अपराधियों द्वारा मिलकर देहरादून में विवादित जमीनों को चिन्हित कर उनके भू स्वामियों को धमका कर अपना भय दिखा कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है एवं हत्या की धमकी दी जा रही है ।
उक्त प्रकरण के संबंध में एसओजी टीम एवं थाना रायपुर की टीम द्वारा शातिर अपराधी जितेंद्र रावत व उसके साथियों से पूछताछ करने कर साक्ष्य जुटाये गए जिसपर पुलिस टीम व एसओजी द्वारा उन सभी आरोपो को सही पाते हुए जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती,नवीन कुमार,शीशपाल सैनी,प्रशांत, हनी निवासी हरियाणा व गुरु लाल सिंह निवासी पंजाब को भूमाफिया बनकर विवादित जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है एवं भू स्वामियों को डरा धमकाकर उगाही करने के अपराध में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लक्ज़री एंडेवर कार एवं एक सफारी कार भी बरामद की जिसके उनके पास कोई वैध कागज़ात नही मिले। पुलिस द्वारा उन गाड़ियों के संबंध में जानकारी जुटाने पर वह गाड़ी राजू बॉक्सर की होना पता चला जिसकी कुछ महीने पूर्व नेहरुकोलोनी थानाक्षेत्र में हत्या हो गयी। जमानत पर छूटने पर जित्ती ने उनके परिजनों को डरा धमकाकर दोनो गाड़ियां जब्त कर ली थी।

पुलिस के अनुसार जित्ती का एक साथी पंचकूला से हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध हत्या लूट फिरौती के पंचकूला में कई मामले दर्ज हैं जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *