**राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में शिक्षक अभिभावक संघ बैठक संबंधी महत्त्वपूर्ण सूचना*
अल्मोड़ा-: सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान ,अल्मोड़ा में शिक्षक अभिभावक संघ की एक बैठक दिनांक 7 जनवरी 2022 को प्रातः 11:30 बजे राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान मे आहूत की जानी है जिसमे सभी रेगुलर मोड के संस्थागत विद्यार्थियों के माता पिता / अभिभावक या संरक्षक आमंत्रित हैं तथा आपकी उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय है।
प्रस्तावित बैठक के मुख्य विषय बिंदू है
1. सभी अभिभावकों को उनके सुपाल्यो हेतु क्रय किए जाने वाले टैबलेट से संबंधित शासकीय जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
2. टैबलेट के नवीनतम एवम उच्च गुणवत्ता वाले टैबलेट के विनिर्देश तथा मानकों के बारे में चर्चा की जायेगी
3. क्रय किए गए टैबलेट के बिल वाउचर के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी
4. टेबलट में शिक्षण अभिगम में उपयोग पर विशेष चर्चा करी जायेगी।
*नोट : टैबलेट स्कीम के लाभार्थी केवल संस्थागत/ रेगुलर मोड के विद्यार्थी ही होंगे*
प्रभारी प्राचार्य
डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह
राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान,अल्मोड़ा
डॉ केतकी तारा कुमैय्यां
प्रभारी शिक्षक अभिभावक संघ समिति
राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान ,अल्मोड़ा