Uttarakhand News

*नवपरिवर्तन यात्रा पर निकले दीपक बाली को मिला जनता का अपार समर्थन,काशीपुर के दूरस्थ गांव पैगा से निकाली यात्रा: आप*

काशीपुर -: उत्तराखंड नवनिर्माण और काशीपुर के विकास के लिए आप कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली ने नवपरिवर्तन यात्रा की शुरुआत काशीपुर के दूरस्थ गांव पैगा से की । 15 दिन तक चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत दीपक बाली ने एक बुजुर्ग माताजी के पूर छूकर आशिर्वाद लेते हुए गांव के टूटे हुए खंडर नुमा स्कूल की इमारत से की। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के ग्राम पैगा पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।

इस यात्रा का शुभारंभ करते हुए दीपक बाली ने बताया कि पहले देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित कई बडे आंदोलनकारियों ने पदयात्रा की लेकिन आज सोए हुए विकास को ढूंढने और काशीपुर के जनप्रतिनिधियों को जगाने ने लिए इस पदयात्रा का आगाज किया गया है। उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश की सत्ता पर कुंडली जमाए बैठे उन नेताओं के विरुद्ध यह नवपरिवर्तन यात्रा है जिन्होंने काशीपुर को पिछले 20 वर्षों में विकास के मामले में बद से बदतर स्थिति में पहुंचा दिया ।

उन्हेांने आगे बताया कि प्रदेश को बने हुए पूरे 21 साल हो चुके हैं लेकिन इन 21 सालों में भी काशीपुर विधानसभा की हालत बद से बदतर बनी हुई है। यहां के लोगों को आज भी विकास के नाम पर सिर्फ छला गया है। लोगों से नेता 21 सालों से झूठे वादे ही करते आए हैं लेकिन हकीकत यह है कि ग्रामीण इलाकों में आज भी विकास ढूढने से भी नजर नहीं आ रहा है।

उन्होंने बताया कि यहां पहुंचते ही उनकी नजर टूटी नालियों और सडकों पर पडी जो विकास से अछूती अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबरू हैं और ऐसे टूटी फूटी सडक और नालियों को यह नेता विकास का नाम देते हैं। नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है , स्ट्रीट लाइटें जलती नहीं हैं,स्कूल का हाल बूचड़खाने से भी बदतर,उसमें बच्चे पढ़ते भी तो कैसे ?अस्पताल जैसी चीज तो जैसे है ही नही । जीर्णोद्धार के बावजूद यहां का सरकारी अस्पताल बदहाल है जिसमें शौचालय व बाथरूम तो बने हैं मगर उन पर न दरवाजे हैं और न अंदर कोई सीट लगी है।

इस दौरान उनकी मुलाकात ग्रामीणों से हुई जिन्होंने यहां की समस्याओं से उन्हें रुबरु कराया। उन्होंने बताया कि 8 दिन में केवल एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी यहां आती है । इस बीच यदि गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है । बाथरूम वर्षों से लग रही सीरिंज और नीडिल के मलवे से भरा है। वहीं कई बुजुर्ग महिलाओं से उन्हें बतायसा कि आजतक उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली है।

दीपक बाली ने बताया कि यहां के ग्रामीणों की तकलीफों से मन पसीज गया। उन्होंने कहा कि कहने को देश और प्रदेश अपना है, मगर हमारे चुने हुए नेताओं का व्यवहार परायों से भी बदतर है। यह नेता सत्ता की मलाई तो खुद चाट रहे हैं लेकिन जनता के लिए न विकास की कोई योजना है और न उस योजना के लिए पैसा और सोच इनके पास है जिससे आज भी प्रदेश और क्षेत्र की जनता विकास के लिए तरस रही है। उन्होंने बताया कि यहां के क्षेत्रीय विधायक विकास के लाख दावे करें लेकिन आप पार्टी की इस यात्रा से सारा मामला साफ होता नजर आ रहा है। विधायक जी भी यहां ठेकेदारी प्रथा को बढावा दे रहे हैं।

इस यात्रा के दौरान आगे बढने पर दीपक बाली जी को कई अन्य ग्रामीण मिले जिन्हेांने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। दीपक बाली ने वहां मौजूद लोगों,महिलाओं और अन्य ग्रामीणों की बातें सुनकर कहा कि बहुत हो चुका अब जनता को जागना होगा और सबको साथ मिलकर राज्य का नवनिर्माण करते हुए दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में भी मौका देना होगा। उन्होंने वहां माॅूजद जनता को आप की पांचों गारंटी के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर महीने हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी,हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा,जब तक रोजगार नहीं तब तक बेरोजगारी भत्ता 5 हजार दिया जाएगा,हर बुजुर्ग को प्रमुख तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा,हर 18 वर्ष से उपर की महिला को प्रतिमाह 1 हजार रुप्ये ,और शहीद हुए सैनिक के परिजन को एक करोड रुप्ये की आर्थक सहायता सहित 35 वर्ष में रिटायर होने वाले सैनिक को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने जनता से अपील की आप को वेाट देने की,आप की सरकार बनने पर न सड़कें बुरी रहेंगी और न नालियां,,बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढने का मौका मिलेगा,मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा ।उन्होंने कहा कि अबकी बार राज्य नवनिर्माण के लिए आप पार्टी को वोट दें ताकि जिस तरह से आप पार्टी ने दिल्ली में काम करके दिखाए हैं वैसे ही काम उत्तराखंड में भी सरकार बनने पर पूरे किए जा सकें।इसके बाद सभी समस्याओं को सुनकर दीपक बाली द्वारा इन समस्याओं को मुख्यमंत्री समस्या निदान पोर्टल पर डाला गया और उनके काफिले ने पैगा खुर्द गांव में रात्रि विश्राम किया और अगले 15 दिनों तक वो इसी तरह रास्ते में ही लोगों से मिलते हुए रात गुजारेंगे। इस पदयात्रा में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली ,पार्टी जिला अध्यक्ष मुकेश चावला ,जिला उपाध्यक्ष अमन बाली अभिताभ सक्सेना, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा ,विजय शर्मा,नीलकमल शर्मा पवित्र शर्मा ,आकाश मोहन दीक्षित, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गीता रावत महानगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोकर ,रजनी ठाकुर सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *