Saturday, July 27, 2024
Latest:
ऋषिकेशक्राइमदेहरादून

देहरादून जनपद में विभिन्न अपराधों में लिप्त अपराधियो को दून पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया साथ ही लॉक डाउन के कारण परेशानी में फंसे लोगो की सहायता घर घर जाकर कर रहे है। ।

थाना प्रेम नगर,जनपद देहरादून*
———————————
प्रतिदिन की भांति आज दिनांक 14.04.2020 लॉक डाउन के तहत शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत बॉडी फिट जिम को चेक करने पर जिम संचालक सोनू द्वारा लॉक डाउन आदेश की अवहेलना करते हुए जिम खोला जाना पाया गया, जिसमें जिम संचालक व जिम में एकत्रित कुल10 लोगों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 188 भादवी व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 02 दुकान दारो प्रदीप पुत्र बैजनाथ नि0 विंग न0 03, प्रेमनगर तथा शमशाद पुत्र आमिर उल्ला नि0 सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेलनगर के विरुद्ध निर्धारित समय अवधि से पूर्व त्यागी मार्केट प्रेमनगर स्थित फल/ सब्जी की दुकान खोलते हुए पाए जाने पर धारा 188 भादवि व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 14 अप्रैल 2020*
*************************
*श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेश पर, लोक डाउन का पालन न कर, अनावश्यक रूप से वाहन चलाने पर 15(पन्द्रह) चार पहिया वाहन सीज*
—————————————-
*लॉक डॉऊन का पालन न कर, छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अपने वाहनों का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।*
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी निर्देशित किया जा रहा है।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में अलग-अलग जगह पर
*ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जो लोक डाउन के अंतर्गत छोटी-मोटी जरूरतों के लिए चार पहिया वाहन लेकर घूम रहे थे। एवं उनके द्वारा लॉक डॉऊन का पालन नहीं किया जा रहा था।*
*उक्त चेकिंग अभियान के दौरान आज 15 (पन्द्रह) चार पहिया वाहनों को सीज किया गया है।*
लोक डाउन के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●●●●
कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 14 अप्रैल 2020*
*************************
*श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेश पर, लोक डाउन के दौरान, गरीब एवं बीमार व्यक्ति के थाने आने पर दवाइयां खरीद कर दी गई*
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*लॉक डाउन के दौरान अपने अपने क्षेत्र के निर्धन गरीब व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता अनुसार भोजन व दवाइयों आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के विषय में श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को लगातार आदेशित किया जा रहा है।*
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जाता है।
*आज दिनांक 14 अप्रैल को कोतवाली ऋषिकेश में शीशम झाड़ी ऋषिकेश से एक व्यक्ति कोतवाली ऋषिकेश आया जिसके द्वारा बताया कि लोक डाउन के चलते आजकल कामकाज न होने के कारण मेरे पास दवाई खरीदने हेतु पैसे नहीं हैं। एवं दवाइयां खत्म होने के कारण अब परेशानी हो रही है। उपरोक्त व्यक्ति के दवाई हेतु कोतवाली ऋषिकेश की पुलिस द्वारा आपस में रुपए इकट्ठे कर ऋषिकेश के कोठारी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीद कर दी गई है।*
—————————————
*जयप्रकाश पुत्र रामाधार निवासी शीशम झाड़ी गली नंबर 3 ऋषिकेश*
उम्र 42 वर्ष
————————————-
पुलिस द्वारा उक्त दवाइयां पाकर उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा जनपद देहरादून पुलिस को खुश होकर धन्यवाद दिया गया है।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆●●●●●
थाना सहसपुर, जनपद देहरादून
दिनांक 14.04.2020
*लकड़ी चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार*

दिनांक 13.04.2020 को वादी *श्री मामचन्द शर्मा पुत्र उमेश निवासी शर्मा चिकित्सालय सहारनपुर रोड़ हर्बटपुर जनपद देहरादून* ने हाजिर थाना आकर अंकित कराया कि मेरे *बाग जमानखाता से 02 पेड़* चोरी कर दिये गये है। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर *मु0अ0सं0 114/2020 धारा 379 भादवि* पंजीकृत किया गया। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस टीम गठित की गयी।
इसी क्रम में आज दिनांक *14.04.2020* को म0उ0नि0 अक्षु रानी थाना क्षेत्र में रवाना थी तो *मुखबिर खास* द्वारा बताया गया कि जिन लोगो द्वारा जामनखाता से लकडी चुराई है वे लोग इस वक्त अपने छोटे हाथी *टेम्पो सं0 UK-16CA-0518* से लकडियो को बेचने लक्ष्मीपुर चौक आ रहे है। इस पर म0उ0नि0 मय फोर्स के *लक्ष्मीपुर चौक* पहुंची तो वहां पर एक टैम्पो जो छरबा की ओर से आ रहा था। जिसके चालक द्वारा पुलिस कर्म0गणों को देखकर टैम्पो को पीछे मोड़ने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा घेर-घोटकर कर टैम्पो को रोक दिया। जिसमें तीन लोग बैठे थे। जिन्हैं मोडने के कारण पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि हमने यह लकडी जामनखाता से चुराई है। हम इसे बेचने ले जा रहे थे। इस पर तीनों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए समय रात्रि लगभग *03.00 बजे* गिरफ्तार किया गया। वाहन के कागजात चैक किये गये तो नहीं मिले वाहन को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। अभि0गणों को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1. फारूख पुत्र मासूम निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष
2. शहजाद पुत्र इलियास निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
3. प्रदीप उर्फ मोनू पुत्र मीर सिंह निवासी भोजवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष

*बरामदगी*
1. चोरी किये गये सागवान के पेड़ के 10 नग
2. चोरी में प्रयोग की गयी एक अद्द कुल्हाड़ी व एक अद्द आरी

*पुलिस टीमः-*
1. म0उ0नि0 अक्षु रानी
2. का0 1614 अमित कुमार
3. का0 1742 सुनील वालियान
4. का0 164 गम्भीर सिंह
5. का0 236 राजेन्द्र सिंह. 6. कांस्टेबल 262 नवीन कोहली

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

थाना डालनवाला, देहरादून*

*13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार*

वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लागू लॉक डाउन के मध्य काफी दिनों से अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले नवीन कुमार उर्फ टोनी द्वारा गली में छुपते- छुपाते कॉलेज पढ़ने वाली लड़कों को महंगे दामों पर स्मैक बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा मुखबिर नियुक्त कर सुरागरसी/ पतारसी करते हुए कल दिनांक 13/04/20 की रात्रि को अभियुक्त नवीन कुमार उर्फ टोनी को 13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह स्मेक काफी दिन पहले खरीदी गई थी तथा आजकल लॉक डाउन में नशे करने वाले लड़कों को स्मैक नहीं मिल पा रही थी तो उसके द्वारा यह तीन चार गुना महंगे दामों पर बेची जा रही थी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

*अभियुक्त का नाम पता*

नवीन कुमार उर्फ टोनी पुत्र वेदपाल निवासी अंबेडकर नगर कॉलोनी, थाना डालनवाला, देहरादून।

*पुलिस टीम*

1- श्री विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी डालनवाला
2- श्री मणि भूषण श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला
3- उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी नालापानी
4- कांस्टेबल नरेंद्र पुरी
5- कांस्टेबल सोहन बड़ौनी
6- कांस्टेबल बलबीर सिंह
7- कॉन्स्टेबल उमेश कुमार

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *