Uncategorized

हरिद्वार महाकुंभ मे हरियाणा का बिछुडा ये 12 साल के बालक को डेढ़ महीने के बाद टेहरी पुलिस ने बरामद कर मिलवाया परिजनों से,

 

टेहरी गढ़वाल-: डेढ़ महीने पहले महाकुंभ के दौरान हरिद्वार में एक 12 वर्षीय बेटा अपने परिजनों से बिछड़ गया। जिसे जनपद टिहरी पुलिस ने कीर्तिनगर से सकुशल बरामद किया है। बेटे को देखकर परिजनों की आंखों से आंसू छलक गए।

पुलिस के अनुसार यमुनानगर निवासी एक परिवार महाकुंभ के दौरान हरिद्वार गंगा स्नान के लिए पहुंचा। इस दौरान उनका 12 वर्षीय बेटा अरुण लापता हो गया। काफी तलाशने के बाद भी बेटे का पता नहीं चला, तो परिजन वापस यमुनानगर हरियाणा लौट गए। बुधवार को कीर्तिनगर में गश्त के दौरान पुलिस को एक बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया। मामला संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने बच्चे से पूछता की। बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह डेढ़ महीने पहले हरिद्वार में अपने परिजनों से बिछड़ गया है और एक बाबा के साथ पैदल चलते चलते यहां तक पहुंचा है। बताए गए पते के अनुसार पुलिस ने परिजनों से संपर्क साधा। बेटे की जानकारी मिलने पर फोन पर ही परिजन भावुक हो गए। लॉक डाउन और गरीबी की वजह से परिजनों ने कीर्ति नगर पहुंचने में असमर्थता जताई। मामले में कीर्ति नगर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने अपने वाहन से बच्चे को यमुनानगर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौके पर बेटे को देख परिजनों के आंखों से आंसू छलक गए। एसएसपी ने बताया कि जनपद के अंदर पुलिस बहुत बेहतर कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार से पीड़ित व्यक्ति को मदद देना ही वर्तमान समय में पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी समझा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *