Uncategorized

मिशन हौसला जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार द्वारा अलग अलग तरीकों से की जा रही जरूरतमंद लोगों की मदद

 

कोविड संक्रमण से ठीक हो चुकी महिला को पहुंचाया गया उसके घर

ग्राम चाका, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग हाल कर्मचारी एनटीपीसी कंपनी नोएडा द्वारा नोएडा से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री कुंवर सिंह बिष्ट को फोन से सूचना दी गई कि उनकी माताजी कोविड अस्पताल कोटेश्वर में भर्ती हैं, और अब वह ठीक हो गई है, और वह अपने घर जाना चाहती है, लेकिन विगत 3 दिन से कोई भी वाहन चालक वहां जाने को तैयार नहीं है, इसके पश्चात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री कुंवर सिंह बिष्ट द्वारा अपने चालक महेंद्र सिंह के माध्यम से एक वाहन को हायर कर उक्त महिला को हायर किये गये वाहन से उनके घर ग्राम चाका, अगस्तमुनि छुड़वाया गया। परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

*#कोतवाली_रुद्रप्रयाग_पुलिस_द्वारा_जरूरतमंदों_को_दी_राशन_एवं_अन्य_आवश्यक_सामग्री।*

कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में निवास करने वाले बाहरी प्रदेशों के बागड़ी (दराती, कुदाल एवं अन्य कृषि यन्त्र बनाने वाले) एवं चाट, गोलगप्पा, ठेली संचालकों के पास आजीविका चलाने के लिए कोई खाद्य सामग्री एवं साधन नहीं है, इसके पश्चात कोतवाली प्रभारी श्री कुंवर सिंह बिष्ट द्वारा कुल 05 जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

इसी प्रकार से मिशन हौसला के तहत चौकी प्रभारी बसुकेदार श्री नरेन्द्र सिंह नेगी एवं थाना अगस्त्यमुनि के बीट कार्मिकों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 08 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गयी।

जनपद रुद्रप्रयाग_पुलिस परिवार अग्निशमन केंद्र रुद्रप्रयाग द्वारा ग्राम सभा रतूड़ा में गरीब और असहाय लोगों की मदद*

अग्निशमन केंद्र रुद्रप्रयाग में तैनात फायरमैन मनोज खत्री के मोबाइल नंबर पर ग्राम सभा रतड़ा के प्रधान जी द्वारा दूरभाष से अवगत कराया गया की उनके ग्राम सभा क्षेत्र में कुछ परिवार ऐसे हैं जो असहाय तथा बहुत गरीब हैं तथा कुछ लोग शारीरिक रूप से भी अक्षम भी हैं, इन लोगों को मदद की आवश्यकता है। इस प्रकार के 05 जरूरतमंद लोगों की फायरमैन मनोज खत्री द्वारा ग्राम सभा क्षेत्र में जाकर राशन सामग्री (आटा, चावल, तेल, चीनी, चायपत्ती इत्यादि) देकर मदद की गयी।

*#काॅलर_की_एक_काॅल_पर_स्टीमर_पहुंचाया_उसके_घर*

चौकी प्रभारी जखोली श्री ललित मोहन भट्ट को एक काॅल आई कि, उनके माता-पिता व भाई जो कि, ग्राम जयन्ती में निवासरत हैं, को घर पर स्टीमर (भाप लेने वाली मशीन) की आवश्यकता है, चौकी प्रभारी द्वारा इस मशीन का स्थानीय बाजार मयाली एवं जखोली में पता किया गया परन्तु इन बाजारों में यह मशीन उपलब्ध न हो पाने के कारण उनके द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री गणेश लाल कोहली को इस बारे में अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा उक्त मशीन रुद्रप्रयाग से चौकी जखोली पहुंचायी गयी।
चौकी प्रभारी जखोली द्वारा ग्राम जयन्ती जाकर उक्त मशीन को जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाया गया।
पुलिस के इस नेक कार्य की इनके द्वारा प्रशंसा की गयी है।

“मिशन हौसला” के अंतर्गत थाना गुप्तकाशी द्वारा *”अक्षय पात्र”* योजना के तहत बस स्टैंड गुप्तकाशी में लगाए गए स्टॉल से 20 जरूरतमंद लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन, दवाइयां आदि वितरित की गई तथा साथ ही सचल सहायता वाहन से ग्राम भैंसारी में 04, ग्राम नारायण कोटी में 07 लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री और दवाइयां वितरित की गई हैं।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा मिशन हौसला के तहत प्रतिदिवस अलग-अलग प्रकार से जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को यथा सम्भव पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।

*आप लोग अथवा आपके आस-पास निवासरत किसी जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु उत्तराखण्ड पुलिस के मो0नं0 9411112780, 9411112702, जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस के मो0नं0 7579257572 या डायल 112 पर काॅल कर सकते हैं।*

*सोशल मीडिया सैल, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *