देहरादून घण्टाघर के नजदीक कमला मार्किट में कहासुनी के बाद बुजुर्ग दुकानदार को 8 से10 गुंडों ने मिलकर बुरी से पीटकर लहूलुहान किया।
देहरादून। राजधानी के शहर कोतवाली के इंद्रा मार्किट में दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट बताया जा रहा हैं दोनों ही दुकानदार हैं. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया बदमाशों को बुलाकर पिटवाने का आरोप… बुजुर्ग दुकानदार को लगी काफी चोट. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटीआरोपियों के खिलाफ पीड़ित बुजुर्ग ने दी पुलिस को तहरीर…
देहरादून घण्टाघर से चंद कदमो की दूरी पर स्थित मार्केट में व्यपारी को घुसकर 8 10 लोगो ने बुरी तरह पीट दिया।
शहर कोतवाली के पंत रोड स्थित दुुुकान में युवकों ने हमलाकर दिया। इस हमले में बैग मालिक की आंख में चोट आई है। दुकान मालिक के समर्थन में समाज के लोगों ने पुलिस चौकी धारा में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी ने बताया कि मन्नूगंज निवासी सुरेंद्र सुखीजा की दर्शनलाल चौक से बुद्धाचौक की ओर आने वाले रास्ते पर बैग की दुकान है। सोमवार की रात आठ बजे सुरेंद्र दुकान पर थे। इसी दौरान पड़ोस की दुकान के संचालक का परिचित युवक वहां पहुंचा। किसी बात को लेकर युवक की सुरेंद्र से कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवक ने अपने परिचितों को बुला लिया। युवकों के समर्थन में आए आठ-दस युवकों ने दुकान में घुसकर सुरेंद्र के साथ मारपीट की। हंगामा होने पर आसपड़ोस के दुकानदारों ने बीच बचाव का प्रयास किया। हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए।इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। इस घटना के बाद सुरेंद्र के पक्ष में समाज के लोग पुलिस चौकी धारा पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में सुरेंद्र की ओर से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।