पुलिस चालान से बचने के लिए बुजुर्ग को उतारा बीच जंगल मे, बुजुर्ग रास्ता खोजता रहा, लेकिन मिली मौत
देहरादून:-दिनांक 23-06-2020 की रात्रि तौहीद निवासी- क्लेमन्टाउन द्वारा थाना क्लेमन्टाउन में आकर सूचना दी कि दिनांक: 23-06-2020 को समय: 15:00 बजे वह अपनी पत्नी तथा अपने ससुर नसीम के साथ मोटर साइकिल पर देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रहे थे, आशारोडी के पास स्थित वन विभाग की चौकी से पहले आशारोडी पर हो रही पुलिस चैकिंग को देखते हुए उनके द्वारा अपने ससुर नसीम को नीचे उतारते हुए उन्हें जगंल के रास्ते भेजकर आशारोडी चौकी से आगे मिलने के लिये कहा गया तथा स्वयं मोटर साइकिल से आशारोडी चौकी से आगे पहुंचे, काफी देर इन्तेजार करने पर जब उनके ससुर नहीं पहुंचे तो उनके द्वारा उनकी तलाश करते हुए पुलिस को सूचना दी गयी। उक्त सूचना पर थाना क्लेमन्टाउन पुलिस तथा वन विभाग की टीम द्वारा उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की तलाश की गयी परन्तु कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। आज दिनांक: 24-06-2020 को थाना क्लेमन्टाउन को गुमशुदा नसीम के परिजनों द्वारा सूचित किया गया कि दौराने तलाश आज प्रात: समय लगभग 10:30 बजे नसीम उन्हें जंगल में भटकते हुए मिले थे, जिनके द्वारा उनसे पीने के लिये पानी मांगा गया। पानी पीने के कुछ समय पश्चात उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी, और उनकी मृत्यु हो गई उक्त सूचना पर थाना क्लेमन्टाउन पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक उपरोक्त के शव को कब्जे में लिया गया। मृतक के सम्बन्ध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त लम्बे समय से दिल की बीमारी से ग्रसित थे, प्रथम दृष्टया बीमारी के कारण मृत्यू होना प्रतीत हो रहा है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।