पेशे में बिल्डर ने कर डाली खौफनाक वारदात, जिगर के टुकड़े पोते सहित पत्नी व बेटा-बहु को काट डाला।
लुधियाना:-पेशे में बिल्डर का काम करने वाले नर पिचाश ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसके बारे में सोचकर ही दिल किसी का भी दहल जाएगा। एक बार भी उसे अपने 13 वर्षीय पोते पर रहम नही आई उसको भी मौत के घाट उतार दिया।
भांजे ने मामा को फोन किया बोला- दादा जी सभी को मार रहे हैं
मृतकों की पहचान प्रॉपर्टी डीलर आशीष सुंदा, उसकी पत्नी गरिमा सुंदा, मां सुनीता सुंदा तथा 13 साल के बेटे साकेत के रूप में हुई। पड़ोसी ने बताया कि मंगलवार सुबह कोई उनके घर आया था। उसने काफी देर तक उनका दरवाजा खटखटाया व डोर बेल बजाई। जब अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर मौजूद आशीष के साले अशोक ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा 6 बजे उसके भांजे साकेत का फोन आया था।। बच्चे ने मामा को फोन कर इस खौफनाक वारदात के बारे में बताया। मामा से हुई बच्चे की आखिरी फोन कॉल आपको को भी रुला देगी।
चौहरे हत्याकांड में मारे गए 13 वर्ष के सुचेत और उर्फ बबला में मां की मौत का मंजर देखा था। जब राजीव सुंडा अपनी बहू गरिमा पर वार कर रहा था, तब बबला ने मामा गौरव को फोन कर इसकी जानकारी दी। इससे माना जा रहा है कि बबला ने अपनी मां की हत्या होते हुए देखी, पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल का भी यहीं कहना है कि जब गरिमा पर वार हो रहे थे तो बबला ने अपने मामा गौरव को फोन कर बताया था कि दादा और पापा उसकी मां को मार रहे है। इसके बाद गौरव अपने पिता अशोक के साथ वहां पहुंचा था। उनके पहुंचने से पहले ही राजीव परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार चुका था।
पड़ोस के लोग बताते हैं कि राजीव सुंडा का परिवार खुद तो घर से बाहर नहीं निकलता था और बच्चे को भी घर से बाहर नहीं निकलने देते थे। आसपास के बच्चों को भी बबला के बारे में कुछ पता नहीं था। बबला कौन से स्कूल पढ़ता है, किसी को कुछ नहीं मालूम था। बबला को परिवार वाले खुद स्कूल छोड़ने जाते और खुद ही लेने जाते थे। लॉकडाउन में एक दिन ही बबला इलाके के लोगों को नजर आया था। बिल्डर द्वारा किस कारणों से यह जघन्य हत्यायें की, पुलिस इस संबन्ध में जांच कर रही है |
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को कोठी के अंदर से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें परिवार की हत्या करने वाले राजीव सुंदा ने लिखा है कि उसे अपने समधी व उसके बेटे से पैसे लेने हैं। दो साल पहले 4 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद अभी कुछ ही दिन पहले 3 लाख और लिए। एक ओर वो पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं, वहीं बच्चे को बाहर पढ़ाने के नाम पर 10 लाख रुपए और मांगे जा रहे थे। पैसे नहीं देने पर बहू गरिमा दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने की धमकी देती थी। उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है, इसलिए वह अपने पूरे परिवार को खत्म करके खुद आत्महत्या कर रहा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए हमने एक टीम बनाई है।