खुश खबरी: आज से श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा प्रारंभ।
देहरादून. केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी है. आज से केदारनाथ के लिए हेली सेवा उड़ान भरेगी. डीजीसीए ने हेलीपैडों पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करने के बाद केदारनाथ के लिए हेलीकाप्टर सेवा की अनुमति दी है. केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा से हेली सेवाओं का संचालन होगा.
हेली सेवाओं के किराए की बात करें तो गुप्तकाशी से 7750, फाटा से 4720 और सिरसा से 4680 रुपये प्रति व्यक्ति किराया है. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार यात्रा बहुत कम हुई है और अब इस सीजन की यात्रा के अंतिम महीनों में भगवान केदार के दशर्न करने वालों की संख्या बढ़ी है. अब तक 1200 लोग बुकिंग करा चुके हैं. हेली सेवाओं का संचालन युकाड़ा के माध्यम से होगा. हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग होना जरूरी है. एसओपी में दिए गए मानकों को पूरा करने के बाद ही श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे.