Uncategorized

इन महिलाओं के कारनामे जानिए, अच्छे से अच्छे बदमाश भी इनके आगे फीके नजर आएंगे।

महोबा। शहर के प्रियंका ज्वैलर्स से 21 लाख रुपये व 150 ग्राम सोना की टप्पेबाजी करने वाले गैंग के 10 शातिरों को नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिरों में पांच महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों से 17 लाख रुपये कीमत के जेवरात व 2.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों ने टप्पेबाजी की कई और घटनाएं कबूली हैं।
एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शहर के डीएवी इंटर कालेज के सामने स्थित प्रियंका ज्वैलर्स में एक फरवरी को महिला के साथ टप्पेबाज ग्राहक बनकर पहुंचा। उसने सराफा व्यापारी कमलेश सोनी को बातों में फंसाया और फर्जी आधार कार्ड दिखाकर 21 लाख रुपये व 150 ग्राम सोने की टप्पेबाजी कर ली थी।

घटना की रिपोर्ट सराफ ने हमीरपुर चुंगी के पास रहने वाले लवकुश के खिलाफ दर्ज कराई थी। तब से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस टीम ने छतरपुर रोड स्थित रेलवे पुल के पास टप्पेबाजों के गैंग के 10 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लगभग 17 लाख रुपये कीमत के जेवरात, 2.50 लाख रुपये भी पुलिस टीम ने बरामद किए हैं। दोपहर बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह हुए गिरफ्तार
अलवर, राजस्थान निवासी अशोक नायक भोपा, रामकुमार की पत्नी रोशनी, विक्रम व उसकी पत्नी मोना, लालाराम और उसकी पत्नी गुड्डी, नौगांव, मथुरा निवासी तेज सिंह व उसकी पत्नी विमला, मेवात तावडू, हरियाणा निवासी घनश्याम नायक व उसकी पत्नी सोना को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *