देहरादून

*कोविड-19 महामारी के दौर में कुंभ मेला होगा पहला बड़ा धार्मिक समागम* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

देहरादून-:कोरोना महामारी के बीच साल 2021 में होने जा रहे हरिद्वार कुंभ मेला इस बार मुख्य तौर पर मार्च से अप्रैल के बीच 48 दिन का ही होगा।सरकार फरवरी के आखिर में मेले की विधिवत अधिसूचना जारी करेगी।2021 का कुंभ मेला 11 साल के अंतराल के बाद हरिद्वार में होगा।ये आखिरी बार साल 2010 में आयोजित किया गया था। इस बार पर्यटन व्यवसाय कोरोना की वजह से पूरी तरह से चरमरा गया है।होटल व्यवसायी जहां लॉकडाउन के चलते पूरी तरह से टूट चुके हैं, वही राफ्टिंग समेत एडवेंचरस एक्टिविटीज करवाने वाले व्यवसायियों का भी धंधा चौपट हो चुका है। लेकिन अगले साल उम्मीद की जा रही है कि पर्यटन कारोबारियों को राहत मिले, क्योंकि हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ के चलते पर्यटकों की प्रदेश में आने की उम्मीद बढ़ी है।इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग जहां अपनी तैयारियों को मुस्तैद कर रहा है, वहीं होटल कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं,भले ही कुम्भ मेला कोरोना के चलते 48 दिन का होगा।
कोरोना वायरस महामारी से आई आर्थिक मंदी के बाद होटल व्यवसाय भी पूरी तरह से चौपट ही नजर आ रहा है। हालांकि इस दरमियान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर कोरोना वायरस गाइडलाइंस को भी फॉलो करना जरूरी होगा। कुछ होटल में 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम पर भी पाबंदी भी लगाई गई है।कोरोना के चलते लोग जहां सेलिब्रेशन के लिए कम आ सकते हैं, वहीं इसके उलट उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावनाओं के मद्देनजर नए साल में पर्यटकों के आने की भी उम्मीद है।
इसको देखते हुए पर्यटन विभाग अपनी तैयारियां कर रहा है।जीएमवीएन के गेस्ट हाउस को जहां तैयार किया जा रहा है, वहीं लोग उत्तराखंड आकर अच्छी यादें लेकर जाएं इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम होम कल्चर को देखते हुए भी उत्तराखंड में कुछ होटल्स में व्यवस्था की गई थी।विभाग ने इसको लेकर भी तैयारियां की थी कि वर्क फ्रॉम होम में जो लोग भी उत्तराखंड आएं वे यहां रहते हुए काम करें। इसके लिए भी कई व्यवस्थाएं की गईं।लोगों को लुभाने के लिए फ्री नेट से लेकर होटल फेयर में डिस्काउंट दिया गया था, मगर उसके बावजूद लोगों का रिस्पांस कम ही रहा। लिहाजा सभी को 2021 का ही इंतजार है, जब महाकुंभ को लेकर दूसरे राज्यों या देशों से पर्यटक उत्तराखंड आएंगे।कोरोना के चलते कुंभ मेला ही देश का सबसे बड़ा धार्मिक समागम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *