स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी अटल आदर्श विद्यालय हेतू चयनित
यमकेश्वर:-आज यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में स्थानिय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधयों ने एक बैठक का आयोजन कर यमकेश्वर विधायक को मोहन चट्टी के विद्यालय स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी को अटल आदर्श विद्यालय के रूप में चयन करने हेतु स्थानीय क्षेत्र वासियों और जनप्रतिनिधियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।
उन्होंने कहा कि यमकेश्वर विधायक के द्वारा इस विद्यालय के चयन से यहां पर शिक्षा व्यवस्था पठन-पाठन के साथ-साथ अन्य विकास संबंधी क क्रियाकलापों को एक नई दिशा मिलने की राह प्रशस्त होगी और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था से यहां के के बच्चे अच्छी शिक्षा को ग्रहण करके अलग-अलग क्षेत्रों में मैं काम करेंगे जिससे क्षेत्र का नाम रोशन होगा।
इस अवसर पर यमकेश्वर विधानसभा के विधायक प्रतिनधि अश्वनी गुप्ता को ग्रामीणों ने एक धन्यवाद प्रस्ताव दिया जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने यमकेश्वर विधायक रितु भूषण खंडूरी जी को छेत्र में चल रहे विकाश कार्यो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उनके द्वारा किए जा रहे यमकेश्वर विधानसभा में विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनकी सरहाना भी की।
इस अवसर पर विद्यायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता, विनोद जुगलान, रामलाल बेलवाल, विनीता देवी, विनोद बिष्ट कृपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, बचन सिंह, दीपक बिष्ट, हरिप्रसाद, बचन सिंह रावत, सुनील नवानी, देवेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सुखपाल सिंह, महिपाल सिंह, जगमोहन सिंह, बीरबल सिंह, विनोद बिष्ट, दीपक बिष्ठ सहित काफी ग्रामीण मौजूद थे