Friday, November 8, 2024
Latest:
कोरोनादेहरादून

देर रात अन्य प्रदेश से ट्रेन से आये व्यक्तियों को संस्थागत कोरोन्टीन सेंटर ले जाते समय बीच रास्ते से भागे कुछ लोग

देहरादून: देेेर रात रेलवे स्टेशन देहरादून पर ट्रेन के माध्यम से अन्य राज्यो से आए व्यक्तियों को प्रशासन के आदेश पर संस्थागत कोरोन्टीन हेतु माण्डूवाला प्रेमनगर सिटी बस द्वारा ले रहे थे । इसी दौरान बल्लीवाला चौक के पास सडक पर अचानक  ट्रक आ जाने के कारण सिटी बस को रोकना पड़ा गया, इसी का फायदा उठाते हुए 07 व्यक्ति बस से उतर कर भाग गये ।

चालक द्वारा दी गई तहरीर पर 07 भागे हुए   व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 269/270 IPC व 3(1)(i) महामारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई । विवेचना के दौरान उक्त व्यक्तियों के नाम-पते व सम्पर्क नम्बर संकलित करते हुए आज दिनांक 14/07/2020 को निम्न 05 व्यक्तियों को पकड कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार संस्थागत कोरोन्टीन हेतु माण्डूवाला प्रेमनगर भेजा जा रहा है । शेष 02 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही गतिमान है ।

*पकडे गये व्यक्तियों के नाम व पता* –
1- देव कुमार पुत्र भोगेन्द्र निवासी 8 शिव विहार हनुमान मन्दिर के पास विकासनगर, उत्तमनगर, पश्चिम दिल्ली, उम्र 43 वर्ष 2- मौ0 रफीक पुत्र सहरूल हक निवासी पिन्ढाल पोस्ट बलटर आजमनगर कटिहार बिहार, उम्र 22 वर्ष ।3- अहमद मुस्तफा पुत्र नसीम उल्लाह निवासी 133 गली न0 2 बीसफुटा जामियानगर, नई दिल्ली, उम्र 23 वर्ष 4- फैजल खान पुत्र फारूख खान निवासी डी- 19/18 ओखला विहार जामिया नगर दिल्ली, उम्र 23 वर्ष
5- जुनैद मुस्तफा पुत्र स्व0 प्रवेज निवासी 187 गलीकटरा गोकुल शाह, कटिया महल जामिया दिल्ली- 6, उम्र 27 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *