Saturday, July 27, 2024
Latest:
ऋषिकेशकोरोनाक्राइमदेहरादून

कोरोना वाइरस के रोकथाम हेतु देश भर में लॉक डाउन चल रहा है। लेकिन अपराधी अपने करतूतों से पुलिस की परेशानी बढ़ा रहे है। पूरे जनपद में बहुत से अपराधियों को पुलिस ने दबोच कर लॉक उप में बंद किया है।

देहरादून :-वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सम्पूर्ण देश मे किए गए लॉक डाउन के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिबंधित समय में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में दिनांक 23-04-20 की रात्रि थाना डालनवाला पुलिस द्वारा न्यू कैन्ट रोड़ के पास स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह स्कूटी को तेज गति से भगाते हुए पंचायती अखाड़ा मन्दिर की तरफ जाने लगे, जिन्हे पुलिस कर्मचारी गणो द्वारा घेर घोट कर पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक द्वारा अपना नाम शुभम पुत्र नवीन निवासी गुच्चू पानी के पास अनारवाला थाना कैन्ट तथा पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम वाशु गुंरुग पुत्र किशन सिंह गुंरुग निवासी मकान नंबर 132 अनारवाला थाना कैन्ट बताया। दोनो व्यक्तियों से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए घर से बाहर घुमने के कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाये, मौके पर उक्त व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक संफेद रंग का कट्टा बरामद हुआ, जिसे खोलकर देखने पर उसमें से एक छोटा सब्बल, एक पेंचकस, एक पाना तथा एक चाबी बरामद हुयी। उक्त व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो व्यक्ति नशे के आदि है तथा पैसे ना होने के कारण वह चोरी करने की नियत से रात्रि में घुम रहे थे, पूर्व में उनके द्वारा दिनांक 23-3-20 को हाथीबडकला क्षेत्रान्तर्गत ऑरियन्टल बैक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था परन्तु उस समय बाहर कुछ लोगो की आवाजाही होने पर वह घटना को अन्जाम नही दे पाए, आज भी वह घटना को अन्जाम देने की फिराक में घुम रहे थे पर पुलिस द्वारा उन्हे घटना को अन्जाम देने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया। दोनो अभियुक्तो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- शुभम पुत्र नवीन निवासी गुच्चू पानी के पास अनारवाला थाना कैन्ट
2- वाशु गुंरुग पुत्र किशन सिंह गुंरुग निवासी मकान नंबर 132 अनारवाला थाना कैन्ट

*बरामदगी :-*

1- एक छोटा सब्बल, एक पेंचकस, एक पाना, एक चाबी
2- UK 07 BA 7560

 

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *