लखनऊ ! मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पर्वतीय महापरिषद भवन, बहुउद्देश्यीय हाॅल का लोकार्पण

Spread the love

लखनऊ :- आज दिनांक 31.01.2023 को पर्वतीय महापरिषद भवन गोमती नगर में पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा गोमती नगर विस्तार स्थित पर्वतीय महापरिषद भवन में बहुउद्देश्यीय हाॅल का लोकार्पण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के विधायक सुरेश गड़िया, विधान परिषद सदस्य एवं नगर अध्यक्ष बीजेपी, लखनऊ मुकेश शर्मा एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पर्वतीय महापरिषद भवन के जीर्णोद्धार व महापरिषद द्वारा आयोजित दस दिवसीय उत्तरायणी कौथिग(मेला) को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रतिवर्ष पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक टी0एस0 मनराल, संयोजक के0एन0 चंदोला, महासचिव महेन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट मोना, संरक्षक लाबीर सिंह बिष्ट, त्रिलोक अधिकारी नगर महामंत्री बीजेपी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


लोकार्पण के अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा पर्वतीय महापरिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई एवं पर्वतीय समाज द्वारा पूरे देश के विकास में उनके योगदान को सराहा।
इस अवसर पर संरक्षक प्रो0 आर0सी0 पन्त, एन0के0 उपाध्याय,, रमेश चन्द्र पाण्डेय, ज्ञान पन्त, पी0 सी0 पन्त, हरीश काण्डपाल, नरेन्द्र सिंह देवड़ी, चेतन सिंह बिष्ट,, के0एन0 पाण्डेय, महेन्द्र पन्त, जी0डी0 भट्ट, बिशन दत्त जोशी, के0एस0 रावत, रमेश उपाध्याय, श्री हेमंत सिंह गड़िया, श्री गोविन्द सिंह बोरा, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, शंकर पाण्डेय, पुष्कर सिंह नयाल, श्री के0 सी0 पन्त, श्री गोविन्द पाठक, के0एन0 पाठक, रवीन्द्र सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह कपकोटी, गोपाल सिंह गैलाकोटी, चित्रा काण्डपाल, दमयंती नेगी, भुवन पाण्डेय, जितेन्द्र उपाध्याय, प्रदीप चंद, जीवन ज्योति पाण्डे, दीपक चिलकोटी, प्रदीप बिष्ट, चन्द्रकान्त जोशी, सहित अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://europeandemocracylab.org/wp-includes/slot-bonus/