फर्जी पत्रकार व फर्जी तरीके से प्रेस, मीडिया लिखे वाहनों पर होगी कड़ी कार्यवाही,,

Spread the love

 

थराली के पिंडर घाटी में फर्जी पत्रकारों की पहचान कर एवं फर्जी तरीके से वाहनों में प्रेस लिखने के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रेस क्लब थराली के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी थराली से भेट कर उन्हें ज्ञापन सौंपे।

मंगलवार को थराली प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश सती के नेतृत्व में पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा से भेट उन्हें थराली नगर क्षेत्र में प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही शिष्ठमंडल ने पत्रकारिता की आड़ में कुछ लोगों के द्वारा क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को धमकाने, ब्लैकमेल कर पत्रकारिता को बदनाम करने की शिकायत की,जिस पर एसडीएम ने जिला सूचना अधिकारी से पिंडर क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों की सूची मंगवा कर फर्जी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दियाl

इस संबंध में पत्रकारों के एक ज्ञापन भी सौंपा,जिसमें गलत तरीकों से प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई हैं।

इस शिष्ठमंडल में पत्रकार संजय कण्डारी ,केशर सिंह नेगी,गिरीश चंदोला,रमेश जोशी मोहन गिरी,रमेश चंद्र थपलियाल ,हरेंद्र बिष्ट सामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://europeandemocracylab.org/wp-includes/slot-bonus/