गीतकार और गायक सुभाष बड़थ्वाल की गीत रचना “शिवजि कु डमरु” का विमोचन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने कैंप कार्यालय पर किया
आज – 14 august – गीतकार और गायक सुभाष बड़थ्वाल की गीत रचना “शिवजि कु डमरु” का विमोचन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने कैंप कार्यालय पर किया !
इस गीत के लेखक और गायक सुभाष बड़थ्वाल ही हैं और इसे संगीत से संजय कुमोला ने सजाया है !! इस गीत मे शिव महिमा को प्रकृति से जोड़ा गया है – एक तरफ़ चौखम्भा , कामेट, त्रिशूल जैसे पर्वतो का जिक्र है तो दुसरी तरफ़ भल्लू – भरल -बंदर जैसे पशु और पक्षियो का भी जिक्र है !! चीड़ – चिनार और ब्रह्म कमल का वर्णन है ! बड़थ्वाल पिछले दो दशक से गढ़वाली गीत रचना मे संलग्न है ! वह अब तक एक सौ पच्चीस गीत लिख चुके हैं !!
राजनीति मे सक्रिय हैं – पूर्व मे दायित्व धारी रहे हैं !