Uncategorized

मानसिक रूप से 80 वर्षीय बीमार बुजुर्ग व्यक्ति मैक्स हॉस्पिटल से लापता, पुलिस टीम के अथक प्रयास से सकुशल बरामद

देहरादून-: श्री गणपत सिंह पुत्र श्री मोहर सिंह उम्र 80 वर्ष निवासी 250 / 3 किशन नगर थाना कैंट देहरादून अपने परिचितों के साथ मैक्स अस्पताल देहरादून में इलाज के लिए आए थे तथा बाद में इलाज के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति अपने परिचितों से बिछड़कर कहीं चले गए।

 

 

व्यक्ति के गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा थाने पर दी गई। बुजुर्ग व्यक्ति एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति होने की दशा में एवं मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा की तलाश में थाना राजपुर से अलग अलग टीम निकाली गई ।

 

Max हॉस्पिटल से आगे रास्ते में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों, दुकान, होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, सराय आदि को चेक किया गया परंतु व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। सीसीटीवी कैमरों की छानबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि वृद्ध व्यक्ति मसूरी रोड की तरफ पैदल पैदल चला गया है परंतु कुठालगेट में लगे कैमरे को चेक करने पर भी वह मसूरी की तरफ जाना नहीं दिखा।

 

इस पर पुलिस टीम द्वारा पुरकुल, भगवंत पुर की तरफ सर्च अभियान चलाया गया तथा तलाश करते हुए रात्रि करीब 12:30 बजे मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर अंदर पुरकुल में सड़क किनारे सुनसान एक खंड में उक्त गुमशुदा व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया पूछने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना गणपत सिंह बताया जिसे तत्काल सकुशल थाने लाया गया।

 

 

गुमशुदा के परिजनों को रात्रि में ही सूचना देकर थाने बुलाया गया एवं सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा पुलिस की काफी प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त किया गया व बताया की रात्रि में अगर गुमशुदा नहीं मिल पाता तो ठंड के कारण कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *