Thursday, October 3, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

पहले लिए पति से कार खरीदने के लिए पैसे। उन्ही पैसों से सुपारी देकर करवा दी पति की हत्या।

उत्तर प्रदेश, :-बरेली। शिक्षक अवधेश की हत्यारोपी पत्नी विनीता और ससुराल वालों का सुराग अभी नहीं लग सका है। बरेली पुलिस की टीम विनीता व उसके परिवार को फिरोजाबाद में तलाश कर रही है मगर वहां विधानसभा उप चुनाव में व्यस्तता के कारण स्थानीय पुलिस की खास मदद नहीं मिल पा रही है। इस बीच बरेली आए अवधेश के भाई और मां ने बताया कि पत्नी की जिद पर अवधेश ने उसे करीब तीन लाख की रकम कार खरीदने को दी थी। उसी रकम को हिस्ट्रीशीटर चीकू को देकर पत्नी ने उनकी हत्या करवा दी।

शिक्षक अवधेश कुमार की उन्हीं के घर में हत्या करके पत्नी, ससुराल वाले व सुपारी किलर शव को गाड़ी में डालकर फिरोजाबाद ले गए थे। वहां शव जलाकर अधजली हालत में दबा दिया।

राज खुलने के बाद इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इससे पहले ही फिरोजाबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हत्यारोपी शेर सिंह उर्फ चीकू को एक दूसरे मामले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब बरेली कोर्ट से चीकू का बी वारंट बनवाकर इज्जतनगर पुलिस ने फिरोजाबाद जिला जेल व कोर्ट में दाखिल कर दिया है। ताकि चोरी के मामले में जमानत कराकर छूट न जाए। बी वारंट पर चार नवंबर को सुनवाई होनी है। इधर, विनीता व उसके परिवार की तलाश में दरोगा प्रवीण कुमार की टीम फिरोजाबाद में दबिश दे रही है। इन दिनों फिरोजाबाद में उपचुनाव होने की वजह से वहां की कोई खास मदद नहीं मिल पा रही है।
इधर. अवधेश के परिवार के मुताबिक भाई की कार इस्तेमाल कर रही विनीता काफी समय से अवधेश पर नई कार दिलाने का दबाव बना रही थी। अवधेश ने इसके लिए तीन लाख रुपये उसे घटना से कुछ दिन पहले ही दिए थे। 14 या 15 अक्तूबर को अवधेश कार की बुकिंग कराने जाने वाले थे ताकि धनतेरस पर कार घर ला सकें। रकम हाथ में आते ही विनीता ने पति की हत्या का प्लान बना लिया और चीकू को कुछ रकम सौंप दी। बाकी रुपया तेरहवीं आदि रस्म के बाद देने का वादा किया था। बरेली। शिक्षक अवधेश का अपनी मां अन्नपूर्णा देवी से गहरा जुड़ाव होना और हर बात बताना विनीता को खलता था। उसने सास को ठिकाने लगाने की भी योजना बना ली थी। इज्जतनगर थाने आईं मां अन्नपूर्णा देवी ने इस बात का खुलासा किया। वृद्ध मां ने इज्जतनगर इंस्पेक्टर को बताया कि कॉलेज से लौटने के बाद अवधेश उनसे काफी देर बात करता था। रोज उनके हालचाल लेता और कॉलेज व कॉलोनी की गतिविधियां बताता था। यह विनीता को पसंद नहीं था। उसको लगता था कि सास को रास्ते से हटाने के बाद अवधेश का घर से लगाव खत्म हो जाएगा। इसलिए कुछ दिन पहले उसने उन्हें ठिकाने लगाने की योजना बनाई। अवधेश के जरिये उन्हें कुछ ऐसी बातें पता लगीं। हालांकि मौका न लगने पर विनीता ने अवधेश की हत्या करा दी। अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि अवधेश पहली बार उनसे अलग होकर नौकरी करने लगा था। छोटा और लाड़ला बेटा था, जाने के बाद कई दिन तक मन नहीं लगा। अवधेश ने 11 अक्तूबर को उनसे बात कर ससुरालियों से अपनी हत्या की आशंका जताई थी।

आरोपी चीकू का बी वारंट फिरोजाबाद में दाखिल कराया जा चुका है। चार नवंबर के बाद फिरोजाबाद पुलिस ही उसे लाकर बरेली पुलिस को सौंप सकती है। विनीता व अन्य आरोपियों की तलाश में बरेली पुलिस फिरोजाबाद में दबिश दे रही है। – रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *