पौड़ी गढ़वाल द्वारीखाल ब्लॉक की बेटी मोनिका बिष्ट ने अपने एनजीओ के माध्यम से 100 लोगो को राशन किट उपलब्ध कराई
उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल द्वारीखाल ब्लाक की बेटी ने अपने Youth Ubaal Foundation की तरफ से कोरोना लॉक डाउन में लगातार अपने क्षेत्र द्वारीखाल में विभिन्न गाँव मे जरूरतमंद गरीब लोगों को रोजमर्रा की जरूरी जीवन यापन सामग्री व राशन किट बनाकर बांटती आ रही है।
आज फिर एक बार मोनिका बिष्ट ने फिर 100 जरुरत मंद परिवार वालों को राशन बांटा ।
Youth ubaal foundation की संस्थापक मोनिका बिष्ट जी का पूरी ग्राम सभा तहेदिल से धन्यवाद करती है।
,