ट्रेक्टर को ओवर टेक करते समय मोटरसाइकिल सवार का बिगड़ा संतुलन, बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत ! बाप घायल अवस्था मे हॉस्पिटल में भर्ती।
देहरादून:- आज दिनांक- 06/10/2020 को समय करीब 11:30 बजे तुनिया से ऊपर दमन-देसऊ रोड़ पर एक मोटरसाइकिल सं0-UK 07 K- 4938 सवार आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति *सबला* की सिर व शरीर में गम्भीर चोटें आनें से मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा मोटरसाइकिल में पीछे बैठा व्यक्ति *नवीन* घायल हो गया घायल को स्थानीय लोगों की मदद से विकासनगर चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ उसकी स्थिति सामान्य है मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी विकासनगर भेजा गया है। मृतक व घायल आपस में पिता पुत्र हैं. प्रथम दृष्टया ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गिर जानें तथा ट्रैक्टर के नीचे आनें से सिर और शरीर में आयी गंभीर चोटों से मृतक की मृत्यु होना पाया गया है। विस्तृत जाँच की जा रही है। तहरीर प्राप्त होनें पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
*नाम पता मृतक-* सबला पुत्र घेमाडू उम्र-38 वर्ष, निवासी- ग्राम बगासा अतलेऊ, थाना कालसी, जनपद देहरादून।
*नाम पता घायल* – नवीन पुत्र सबला उम्र-16 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।