आंदोलन से जन्मी पार्टी समझती है आंदोलनकारियों की भावनाएं: आप
शहीदों के सपनों का बनाएंगे उत्तराखंड- आप
रामपुर तिराहा कांड की 26वीं बरसी पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर नमन किया, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील स्थित, शहीद स्मारक में शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,
इस मौके पर आप प्रदेश प्रवक्ता विशाल चौधरी ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमे उत्तराखंड राज्य दिलाया उनके बिना इस राज्य की कल्पना करना संभव भी नहीं था, उन्ही आंदोलनकारियों को आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता श्रद्धा और निष्ठा से नमन करता है, विशाल चौधरी ने कहा कि जिन्होंने 1994 में रामपुर तिराहे पर, मुलायम सरकार की दमनकारी नीतियों और लाठियों को झेला, महिलाओं की आबरु को तहस नहस किया ऐसे कुकृत करने वाले आज भी खुले आम घुम रहे हैं, आज भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, प्रदेश में भाजपा की सरकार रही हो या कांग्रेस की किसी ने भी दोषियों को सजा दिलाने के लिए सही तरीके से पैरवी तक नहीं की,जिसके लिए इन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता। यही नहीं उन्होंने कहा, आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों को संदेश देना चाहती है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन से निकला राज्य है और आम आदमी पार्टी भी आंदोलन से निकली पार्टी, इसलिए पार्टी उन आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करती है, बिना आंदोलनकारियों के उत्तराखंड की संकल्पना नहीं की जा सकती, आज भी बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिन आंदोलनकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाई वह सड़कों पर है और जो लोग उस आंदोलन में दूर-दूर तक नहीं थे वह जनप्रतिनिधि बने बैठे हैं, इस दौरान आप प्रवक्ता रजिया बेग ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया 20 साल बाद भी उनके संकल्प और सपने पूरे नहीं हुए, इतना ही नहीं उनके सपने और संकल्पों को उलट दिया गया, रजिया बेग ने कहा कि जिन माताओं ने अपनी इज्जत खोई, अपने बच्चे खोए उनको न ही बीजेपी ने पूछा और न ही कांग्रेस ने और आज भी उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है, रजिया बेग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ये संकल्प करती है कि जिन आंदोलनकारियों ने राज्य के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया उनके सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी कोशिश ही नहीं बल्कि पूरा करके दिखाएगी, इस मौके पर आप विशाल चौधरी, रजिया बेग, सुनील घाघट, त्रिलोक सिंह सजवाण, सरिता गिरी, रोहित कुमार, राजेन्द्र सिंह, दीपक सेलवान, किरण सेलवान, संदीप हैरिस, तुषार सेलवान,शौकीन ,शाहिल चौधरी ,राव शफीक ,लक्की , गयूर अली,अमन अली, नईम सिद्दीकी ,ज़ुबिन सिद्दीकी , राव राकिब, शरीफ कुरैशी समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।