उत्तरकाशी

विवेकानंद युवा केन्द्र जोशीमठ द्वारा विकासखंड सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया

आज विवेकानंद युवा केन्द्र जोशीमठ द्वारा विकासखंड सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर युवा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की वर्तमान परिपेक्ष में प्रासंगिकता विषय पर युवा वक्ताओं द्वारा सभा को संबोधित किया गया। मुख्य अतिथि श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल रहे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में एनटीपीसी की अडिशनल जनरल मैनेजर राजेन्द्र जोशी व डॉ अभिनव श्रीवास्तव, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषीप्रसाद सती मौजूद रहे थे, इनके अलावा कार्यक्रम में सीनियर मैनेजर एन.टी.पी.सी. चंद्रशेखर पाटिल, राजकीय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ चरण सिंह केदारखंडी, कवि भगत सिंह राणा, हरीश डिमरी, डॉ ज्योत्सना नैथवाल, डॉ कैलाश चंद्र, अनिल पंवार, श्रीमती अनिता पंवार, देवेश्वरी कपरवान, विवेक पंत, कमला भट्ट, दीपिका नेगी, कैलाश भट्ट, नरेश नैनवाल, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, महिला मंगलदल अध्यक्षा प्रेमा देवी, स्वयंसेवक किशन उनियाल, वैभव सकलानी, हार्दिक कंडारी एवं सचिन महिपाल व दर्जनों युवा छात्र छात्राएं मौजूद रहे। युवा गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों के 10 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जब वर्ष 2020 का स्वामी विवेकानंद विशिष्ट सेवा पुरस्कार, कोविड 19 के दौरान दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम स्वास्थ्य सेवा देने के लिए डॉ ज्योत्सना नैथवाल को दिया गया, इनके अतिरिक्त 11 अन्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं 9 पर्यावरण मित्रों को कोरौना काल में स्वच्छता व सफाई के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए कोरौना वारियर् के रूप में सम्मानित किया गया, मंच का संचालन वैभव सकलानी, किशन उनियाल एवं हार्दिक कंडारी ने संयुक्तरूप से किया। सभी प्रतिभागियों को विवेकानंद युवा केन्द्र की ओर से स्वामी विवेकनन्द जी का साहित्य भी भेंट किया गया। विचार गोष्ठी में समृद्धि भट्ट, किशन उनियाल, किरण मलेथा, अक्षिता, हर्षित भट्ट, प्रेरणा नौटियाल, आदर्श बिष्ट आदि ने अपने विचार रखे। केंद्र के सचिव डी पी देवली ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वामी जी के विचारों व आदर्शों पर चलने आह्वान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *