Friday, November 8, 2024
उधम सिंह नगरदेहरादून

*एसटीएफ उत्तराखंड के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात के0डी0 को लगी गोली,ऑपेरशन जारी* *{अर्जुन सिंह भंडारी}*

Dehradun

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के अपराध पर बड़े पैमाने पर लगाम लगाने को प्रदेश पुलिसको जारी निर्देश परउत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ द्वारा प्रदेश भर के इनामी बदमाशों पर ताबड़तोड़ शिकंजा कसने का कार्य किया जा रहा है जिसमे इस बार एसटीएफ द्वारा उधमसिंह नगर के इनामी बदमाश व कुख्यात अपराधी कुलदीप उर्फ के0डी0 की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। जिस क्रम में एसटीएफ द्वारा आज एक मुखबिरी सूत्र पर उधमसिंह नगर की तरफ आ रहे के0डी0 व उसके साथियों का पीछा किया गया और बिजनौर के पास हुई मुठभेड़ में एसटीएफ की कार्यवाही में के0डी0 घायल हुआ है।

सूत्रों के अनुसार एसटीएफ द्वारा इनामी बदमाशों की फेरिहत में पुलिस महानिदेशक द्वारा बीस हज़ार रुपये इनामी उधमसिहनगर व आसपास के इलाको मे फिरौती वसूलने व वर्ष 2012 के ट्रिपल मर्डर के केस मे पैरोल के बाद फरार चल रहे व बाजपुर,खटीमा, काशीपुर थानों में 11 मुकदमों में वांछित अपराधी कुलदीप सिह उर्फ के0डी निवासी ग्राम मुडिया मनी थाना बाजपुर जिला उधमसिहनगर की तलाश की जा रही थी। इसी बीच आज एक मुखबिरी सूत्र द्वारा एसटीएफ को के0डी0 के अपने साथियो के साथ एक स्विफ्ट कार में उधमसिह नगर की तरफ जाने की सूचना मिली।इस सूचना पर एसटीएफ द्वारा उधमसिह नगर की पुलिस के साथ कार का पीछा किया गया।पुलिस द्वारा घेराबन्दी को देखकर बदमाशों के द्वारा पुलिस पर फांयरिग की गई जवाबी कार्यवाही मे एक गोली इनामी बदमाश के0डी0 को लगी। के0डी0 व उसके साथियों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर बिजनौर में सड़क किनारे अपना वाहन छोड़ पास के ही एक गन्ने के खेतों मे शरण ली गयी है।

इस मुठभेड़ के संबंध में प्रभारी एसटीएफ द्वारा एस0एस0पी0 बिजनौर धर्मवीर सिह को जानकारी दी गयी है जिसके बाद चाँदपुर व आस-पास की पुलिस फोर्स ,एस0पी0 सिटी व क्षेत्राधिकारी बिजनौर के निर्देशो में एक संयुक्त टीम द्वारा एसटीएफ के साथ मिलकर के0डी0 की तलाश की जा रही है।

*कौन है के0डी0-:

के0डी0 मूल रूप से उधमसिंह नगर के बाजपुर का रहने वाला है। के0डी0 द्वारा वर्ष 2005 में अपने गैग के अन्य 04 सदस्यो के साथ मिलकर खटीमा क्षेत्र में फिरोती हेतु अपहरण किया गया था इसके उपरान्त खटीमा क्षेत्र में ही अपहरण व लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।जिनके बाद वर्ष 2012 में उधमसिह नगर के काशीपुर के ग्राम बासखेडा में उसके द्वारा तीन व्यक्तियो की निर्मम हत्या की गई थी।
वहीं इसी वर्ष मार्च में उसने सड़क पर चेकिंग के दौरान अपनी कार से पुलिस टीम को जान से मारने का प्रयास किया था। जून 2020 में थाना बाजपुर क्षेत्र में कुलदीप सिह व उसके 04 साथियो पर मुकदमा दर्ज है तथा पैरोल पर फरार होने के बाद भी उक्त बदमाश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलभट्टा क्षेत्र में भी मुकदमा दर्ज है तथा वर्तमान में नेपाल सीमा से सटे जनपद लखीमपुर खीरी व बिजनौर में छिपकर अपने गैग के साथ आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *