अब चारधाम यात्रा पड़ाव में हुक्का गुडगुड़ाने वालों पर मर्यादा ऑपरेशन के तहत होगी कार्यावाही,
देहरादून:- जैसा कि आप अवगत ही है कि विगत में कतिपय व्यक्तियों द्वारा मां गंगा के किनारे हुडदंग के वीडियों बनाकर वायरल किये गये हैं, जिससे आम जनमानस की धार्मिक भावनायें आहत हुयी है, जिसके दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा समस्त जनपदों में उत्तराखण्ड शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से ऑपरेशन मर्यादा नामक एक विशेष अभियान चलाया
उल्लेखनीय है वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ पैदल मार्ग पर कतिपय श्रद्धालुओं द्वारा हुक्के आदि का सेवन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसके दृष्टिगत चारधाम यात्रा एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा-2023 के दौरान तीर्थ स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर मादक पदार्थों,
मासांहार एवं नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले व्यक्तियो को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध सुसंगत अधिनियमों की धाराओं के अन्तर्गत जुमार्ने की कार्यवाही किये जाने हेतु दिनांक: 28.04.2023 से दिनांकः 15.07.2023 तक ऑपरेशन मर्यादा चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। 3- अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त सम्बन्ध में अपने अपन जनपद क्षेत्रान्तर्गत करें ।
ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाते हुए कृत कार्यवाही की आख्या प्रतिदिन इस मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित