Uncategorized

कनाडा में रह रहे NRI. पल्लव माटा की करोड़ो की जमीन की फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर बेचने वाला गिरफ्तार

देहरादून-: NRI, कनाडा निवासी वादी श्री पल्लव माटा की करोड़ों रुपए की भूमि कि दिल्ली में कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर वादी की भूमि को विक्रय करने वाले वाला अभियुक्त लंढौरा हरिद्वार से गिरफ्तार
=======================
मुकदमा वादी श्री पल्लव माटा पुत्र श्री इंदर माटा निवासी 13 ढकपट्टी राजपुर हाल -CRESCENT MONERIO CANADA द्वारा दी गई तहरीर बाबत वादी की भूमि की दिल्ली में कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अभियुक्त खुर्शीद व मोहम्मद यूसुफ द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में विक्रय अनुबंध पत्र संपादित किए जाने व प्लॉट में घुसकर कब्जे का प्रयास करने के संबंध में दिनांक 27/2/2021 को थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धारा 420/467/468/ 471/452/120B बनाम खुर्शीद आदि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई दौरान विवेचना रजिस्ट्रार कार्यालय दिल्ली में इस प्रकार की कोई भी पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत होनी नहीं पाई गई सम्बन्धित धोखाधड़ी के गम्भीर प्रकरण को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद यामीन को पूर्व में दिनांक 22/3/21 को गिरफ्तार किया जा चुका है गया तथा कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करने वाले मुख्य अभियुक्त खुर्शीद पुत्र श्री मोहम्मद यासीन निवासी माधवपुर हजरत पुर तहसील रुड़की थाना गंग नहर हरिद्वार लगातार फरार फरार चल रहा था व अपना मोबाइल फोन, सिम तथा अपना ठिकाने बदल बदल कर निवास कर रहा था गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त खुर्शीद उपरोक्त को दिनांक 25/3/2021 को लंढौरा हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 ने न्यायालय में पेश किया जा रहा है|
___________________________
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
======================
खुर्शीद पुत्र स्वर्गीय श्री मोहम्मद यासीन निवासी 96 माधवपुर हजरत पुर तहसील रुड़की थाना गंग नहर हरिद्वार उम्र 50 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *