OLA EV ने निकाली 3111पदों की भर्तियां, 7614 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर लगा रही हैं EV प्लांट,,
Ola invested 7614 crore in Tamilnadu: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी ओला हर दिन एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है। कहने का मतलब कंपनी हर रोज एक नई उपलब्धियां हासिल कर रही है। मीरा रिपोर्ट की माने तो ओला कंपनी बहुत जल्द तमिलनाडु में 7614 करोड़ का निवेश करने जा रही है हाई क्वालिटी सेल और ईवी मैन्युफैक्चरिंग (EV Manufacturing) सुविधाएं, सेलर और सप्लायर पार्क आदि होंगे। इन हब में कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर फोर व्हीलर और सेल का उत्पादन बड़े मात्रा में करने जा रही है। इस निवेश से राज्य में 3,111 नौकरियों पैदा होंगी।
आपको बता दें कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल का कहना है कि हमारा लक्ष्य के छत के नीचे साराईको सिस्टम बनाने का है। कहने का मतलब एक ही छत के नीचे और सारे सुविधाएं जैसे मैन्युफैक्चरर से लेकर डिलीवरी तक सारे काम एक जगह पर ही सुनिश्चित करेंगे।
तमिलनाडु सरकार से की समझौता
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M K Stalin) और ओला कम्पनी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। इस समझौते के अनुसार ओला कंपनी इस राज्य में 7614 करोड़ का निवेश करेगी और कम्पनी इस ईवी पार्क में सारे काम को एक छत के नीचे समेट देने की कोशिश करेगी।
पिछले साल हुआ था आयन सेल का अनावरण
आपको बता दें ओला इलेक्ट्रिक कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के साथ-साथ आयन सेल का भी उत्पादन करेगी और उसे ईवी मार्केट में सेल करेगी। आपको बता दे पिछले साल, ओला ने पहले लिथियम आयन सेल NMC-2170 का अनावरण किया, जो कि बेंगलुरु में अपने अत्याधुनिक बैटरी इनोवेशन सेंटर में बनाया गया था। कम्पनी फिल्हाल रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 200 से अधिक लेबोरेटरी बनाए गए हैं।