मसूरी से केम्पटी फाल मार्ग पर ITBP की जवानों से भरी बस का ब्रेक फेल होने से बाल बाल बचे जवान।
देहरादून मसूरी से केम्पटी फाल मार्ग पर ITBP की जवानों से भरी बस का ब्रेक फेल होने से बाल बाल बचे जवान। दरअसल गुरुवार को मसूरी से केंपटी फॉल की ओर जा रही आइटीबीपी ITBP बस के ब्रेक फेल हो गए।ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को किसी तरह कंट्रोल कर एक रोड किनारे बने ढ़ाबे की दीवार पर टकराकर बस को रोक लिया। बस में लगभग 41 , P1 आईटीबीपी के जवान सवार थे इस बारे में इंस्पेक्टर मसूरी देवेंद्र असवाल ने बताया कि बस केंपटी फॉल की तरफ जा रही थी छतरी बैंड के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने से बस अनियंत्रित होकर एक रेस्टोरेंट से टकरा गई वह बस का आधा हिस्सा पहाड़ी की तरफ लटक गया और पीछे के हिस्सा सड़क पर रह गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई