नवीन आकादमिक सत्र 2021 22 के उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में आयोजित हुआ छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम,,
अल्मोड़ा -: दिनांक 11 अक्टूबर 2021 प्रातः 11:00 बजे राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान के तत्वाधान में छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम तथा कौशल विकास शिशिक्षू प्रशिक्षण एवं वृत्ति संबंधित कार्यक्रम प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के अंतर्गत कौशल विकास शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु छात्र छात्राओं को पंजीकरण करने के लिए वेबसाइट www. apprenticeshipi उपलब्ध कराईं गई जिसका छात्र छात्राएं स्वयं लाभ लेकर पेशेवर एवं आत्मनिर्भर बन सकते है।
इसके अंतर्गत नवसत्र 2021 22 में बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए नवागुंतक छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के परिवेश तथा आकादमिक सत्र एवम गतिविधियों से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन तथा अभिवादन अभिभाषण डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा किया गया जिसके तदुपरांत दीपप्रज्वालन एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। तत्पश्चात समस्त प्राध्यापको डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह , डॉ रूपा यादव, डॉ रवीन्द्र कुमार , डॉ केतकी तारा कुमैय्यां , डॉ पूनम ने अपना परिचय देते हुए महाविद्यालय में गठित विभिन्न समितियों तथा अपने प्रभारो का विवरण दिया गया।
तत्पश्चात समस्त प्राध्यापको ने महाविद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति, ऑफलाइन प्रवेश संबंधी सूचना जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा सुनिश्चित की गई , महाविद्यालय गणवेश की अनिवार्यता पर बल, समय सारिणी का उचित परिपालन , छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेंजर, आपदा प्रबंधन ,नमामि गंगे परियोजना ,आजादी का अमृत महोत्सव संबंधित प्रस्तावित गतिविधियां एवं कार्यक्रम ,पुस्तक दान ,वाचनालय, पुस्तकालय, ऑनलाइन शिक्षा ,महाविद्यालय प्रांगण विकास ,स्टार्टअप अभियान ,कौशल विकास, जातिगत भेदभाव , महिला उत्पीडन एवं निवारण संबंधी जानकारी से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया और इसी के साथ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु रिमीडियल कक्षाओं के संचालन तथा महाविद्यालय परिसर को नशामुक्त ,धूम्रपान मुक्त, व्यसनमुक्त,रैगिंग मुक्त बनाने का संकल्प एवं आह्वाहन किया गया।
अंत में माननीय प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव द्वारा अपने आशीर्वादात्मक उद्बोधन में छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर की गरिमा ,गणवेश में आने का आग्रह एवं अनुशासन को बनाए रखने पर जोर दिया गया तथा नवागंतुक छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने भारी संख्या में काबिज 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महाविद्यालय में उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह , डॉ रूपा यादव, डॉ रवीन्द्र कुमार , डॉ केतकी तारा कुमैय्यां , डॉ पूनम एवं महाविद्यालय स्टाफ श्री सुशील कुमार, श्री अरूण कुमार, श्री रोहित रावत , श्री गिरीश उपस्थित रहे । साथ ही समापन सत्र के उपरांत छात्र छात्राओं को जलपान वितरण किया गया।