*अपने ही परिचित के घर चोरी करने पर एक गिरफ्तार*(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: थाना रायपुर क्षेत्र के गंगोत्री विहार निवासी एक व्यक्ति द्वारा कुछ दिनों बाहर रहने पर अपने एक परिचित को घर की चाबी गार्ड को सौंपने की जिम्मेदारी देने पर उस परिचित द्वारा उस व्यक्ति के घर से दो एलईडी टीवी सहित एक महंगी कुर्सी चोरी कर ली गयी।
बीती 10 नवंबर को रायपुर स्थित क्लासिक अपार्टमेंट, गंगोत्री विहार निवासी ललित मोहन पांडेय पुत्र गोवर्धन पांडे द्वारा थाना रायपुर में तहरीर दी गयी कि अगस्त में राखी के त्योहार के लिए अपने घर हल्द्वानी जाने पर उनके द्वारा अपने फ्लैट की चाभी बिंदाल मार्ग,खुड़बुड़ा निवासी अपने एक परिचित सिद्धार्थ जैन(22) को अपार्टमेंट के गार्ड को देने को दी।किन्तु जब वह अपने घर हल्द्वानी से वापिस अपने फ्लैट पर आये तो पता चला कि सिद्धार्थ जैन ने फ्लैट की चाभी अपार्टमेंट के गार्ड को नही दी। उल्टा सिद्धार्थ द्वारा उनके घर से एक सोनी व एक एलजी का एलईडी टीवी व एक मसाज चेयर चोरी करके ले गया। वादी के अनुसार उनके द्वारा सिद्धार्थ से उनके घर का सामान वापिस मांगने पर उसके द्वारा उन्हें धमकी दी गयी।
मामले की शिकायत पर थाना रायपुर द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी 380,506 में मुकदमा दर्ज अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा अभियुक्त के पास से चोरी किये हुए माल की सकुशल बरामदगी कर ली गयी है।विवेचना के बाद अभियुक्त के खिलाफ धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गई है।