पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी : कुकरेती भ्रातृ मंडल KBM व फायर सर्विस उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से आयोजित “आग से सुरक्षा- life saving”. कार्यक्रम का NSA साहेब के गांव घीड़ी में मिला KBM को आयोजन करने का अवसर ।

 

पौड़ी गढ़वाल : घिड़ी कोट ब्लॉक जिला पौड़ी में KBM द्वारा फायर सर्विस उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से आयोजित “आग से सुरक्षा तथा life saving”. कार्यक्रम का किया सफल आयोजन।

पौड़ी से आये अग्नि शमन टीम ने अग्नि से कैसे बचाव करें ग्रामीणो को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रेक्ट्ली तौर पर एलपीजी सिलिंडर पर आग जलाकर आसानी से बुझाकर दिखाया ओर ग्रामीणो से भी प्रेक्ट्ली आग बुझाने का डेमो करवाया।

गांव में 104 साल की दादी जी,,

इसके अलावा आपदा से सबन्धित बहुउपयोगी जानकारी देकर लोगों को जागृत किया।
कुकरेती भ्रातृ मंडल लगातार अपने माध्यम से समाजिक कार्यो को करती आ रही है। समिति के अध्यक्ष श्री सुंदर श्याम कुकरेती ने आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमें प्रशन्नता हो रही है। हमारे प्रवासी लोग गांव की ओर आकर्षित हो रहे है। और अपनी धरोहरों को सँवार रहे है, राष्ट्रीय सुरक्षा एडवाइजर nsa श्री अजित डोवाल जी के गांव में लोग अपने घरों का जीर्णोद्धार कर रहे है, जो कि एक अच्छा संकेत है।


पौड़ी मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर घीड़ी गांव स्थित है, इसी गांव से अपने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोवाल जी है , ओर आज के दिन गांव के बालकुवारी मन्दिर में मूर्ति स्थापना के मौके पर गांव के लोग पूरे देश भर से आये हुए थे, भंडारा प्रोग्राम के साथ ही लोगों ने हमारे कार्यक्रम में आकर  विभिन्न जानकारी   हासिल की, और कई प्रवासी दिल्ली से आये थे उन्होंने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना करते हुए कहा कि हम लोग शहरों में रहकर भी ये मालूम नही था जो इस प्रोग्राम में अधिकारियों ने बताया।

अग्निशमन अधिकारी ने आजकल की आधुनिक तकनीक से सज्जित वाहनों के बारे में बताया कि आजकल इन वाहनों में अचानक आग लग जाती है, उस दौरान कई सिस्टम कार के अंदर काम नहीं करते है, जैसे सेंट्रल लॉक, जिससे सीट बेल्ट व आटोमेटिक सिस्टम सब बन्द हो जाते है, उस समय क्या करना चाहिए उससे सबन्धित जानकारी दिया ,
कार्यक्रम में उपस्थित kbm के मुख्य सरंक्षक श्री राकेश कुकरेती, अध्यक्ष श्री सुन्दर श्याम कुकरेती, उपाध्यक्ष श्री विजेन्द्र कुकरेती, रजनीश कुकरेती राकेश कुकरेती, उमाशंकर कुकरेती, आशीष कुकरेती,

 

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *