*दूनबंदी में बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही* *अर्जुन सिंह भंडारी*
*दूनबंदी में बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही*
*अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-: जनपद देहरादून में लगातार तीसरे हफ्ते के शनिवार व रविवार को देहरादून में सैनिटाइजेसन प्रक्रिया चालू है जिसमे नगर निगम कर्मियों द्वारा शहर को हर प्रकार से सैनिटाइज किया जा रहा है,जिसके चलते देहरादून पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में लॉकडाउन जैसे हालत के अनुपालना को सभी मुख्य बाज़ारों,चौराहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
सनद रहे कि जनपद में बढ़ते संक्रमण की दर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा हफ्ते के हर शनिवार व रविवार को देहरादून पूर्ण तरीके से बंद रखने के आदेश दिए गए थे,जिसके अंतर्गत नगर निगम कर्मियों द्वारा शहर के सभी बाज़ारों,दुकानो,भवनों,कॉलोनियों आदि क्षेत्रों में दवाई का संक्रमण की आशंका के चलते छिड़काव किया जा रहा है। इस दौरान शहर में लॉकडाउन जैसे हालात बनाने के लिए दून पुलिस शहर के सभी बाज़ारों,मुख्य चौराहों पर लगातार मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है।शहर पुलिसकर्मियों व सीपीयू कर्मियों द्वारा लगातार सड़कों पर निगरानी रखी जा रही है व घरों से बाहर निकलने वालों को पुलिस बल द्वारा चेतावनी जारी की जा रही है। पर पिछले 2 हफ्तों के सप्ताहांत बंदी में भी शहर में कई लोगों द्वारा बेवजह व अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने की तस्वीरें सामने आई है इस दौरान भी शहर में कई ऐसे लोग है जो बेवजह घरों से निकल रहे है, जिसपर लगाम लगाते हुए पुलिस सुरक्षा कर्मियों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के सीपीयू कर्मियों द्वारा भी उन लोगों द्वारा शहर बंदी के नियम तोड़ने के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
सैनिटाइज देहरादून के आज तीसरे हफ्ते भी शहर के मुख्य स्थानों में से एक घण्टाघर पर थाना कोतवाली इंचार्ज शिशुपाल नेगी द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ घण्टाघर बेरिकेडिंग पर वाहनो की चेकिंग की गई व अनावश्यक घूम रहे लोगों को बेवजह घर से बाहर निकल नियम न तोड़ने को चेताया। वहीं ट्रैफिक पुलिस टीम सीपीयू सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार व कांस्टेबल अनिल तिवारी द्वारा सुबह से ही घण्टाघर पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु मोर्चा संभाला गया। उनके द्वारा बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले कई वाहनो पर कार्यवाही करते हुए उसके चालान किये गए।वहीं अनावश्यक रूप से पैदल ही घरों से बाहर निकलने वालों की तादाद भी अच्छी-खासी है जिसपर लगाम लगाने हेतु भी पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार चेतावनी जारी करते हुए अभी को घरों में वापिस जाने हेतु चेतावनी जारी की गयी।