क्राइमदेहरादून

पुलिस महानिदेशक के सीधे संज्ञान से बैंक से लोन धोखाधड़ी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

अर्जुन सिंह भंडारी

देहरादून-:अर्जुन सिंह भंडारी/ वसंत विहार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से गाड़ियों पर लोन लेने के नाम पर बैंक में फर्जी कोटेशन जमा कर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून अशोक कुमार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को सीधा संज्ञान लेते हुए मामले में नौ महीने से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष जीएमएस रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा थाना वसंत विहार में नेहरू कॉलोनी निवासी प्रदीप सकलानी के विरुद्ध बैंक में कार लोन लेने के संबंधित फर्जी कोटेशन के आधार पर तकरीबन 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस बाबत दिसंबर माह में पुलिस मुख्यालय में अभियुक्त प्रदीप सकलानी के विरुद्ध बैंक से 32 लाख की धोखाधड़ी का मामला पुनः प्रकाश में आया जिसपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून अशोक कुमार द्वारा उस मामले में तुरंत संज्ञान लेते इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा जांच में प्रदीप सकलानी द्वारा बैंक से फर्जी कोटेशन के आधार पर 31 लाख 95 हजार 1 सौ 75 रूपये की धनराशि हड़पने की शिकायत में सत्यता पाई गयी जिसके विरुद्ध थाना वसंत विहार में नवंबर माह में 6 मामलों में मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस की जांच के अनुसार प्रदीप सकलानी की धर्मपुर में शुभ प्रीमियर नाम की फर्म चलाता है जहां उसके द्वारा अलग अलग व्यक्तियों को कार खरीदवाने के नाम पर बैंक ड्राफ्ट उसके द्वारा फर्जी तरीके से केवाईसी फॉर्म के साथ अन्य फर्जी दस्तावेज बैंक में जमा कर लोन राशि केआ ड्राफ्ट लेकर वाहन के फर्जी आरसी आदि जमा कर बैंक की धनराशि हड़प लेता था,जिसमे उसका साथ कृपाल सिंह निवासी दीपनगर ने भी दिया था। पुलिस टीम द्वारा इस मामले में कृपाल सिंह को फरवरी माह में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बैंक से धोखाधड़ी के बाद से ही प्रदीप सकलानी फरार चल रहा था।

पुलिस द्वारा अपनी जांच में इस सम्पूर्ण प्रकरण में जांच के बाद पुलिस महानिदेशक अपराध व क़ानून द्वारा अभियुक्त पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 7 जुलाई को उसपर इनाम घोषित कर उसकी कुर्की करने को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए थे व उसकी जल्द गिरफ्तारी को पुलिस को निर्देशित किया,जिसपर पोलिसतें द्वारा पूर्ण सफलता के साथ मात्र 10 दिन के भीतर नौ महीने से फरार चल रहे प्रदीप सकलानी को दीपनगर नेहरू कॉलोनी थानाक्षेत्र सेगिरफ़्तार करने में सफलता पाई। पुलिस के अनुसार अभियुक्त वर्ष 2017 में भी थाना नेहरुकोलोनी में धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून द्वारा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही को भी अंजाम देने को पुलिस को आदेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *