Uncategorized

*महिला का पर्स लूटने वालों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धरा* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

देहरादून-: कल शाम थाना बसंत विहार के जीएमएस रोड़ पर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा एक महिला का पर्स लूटने की घटना का पुलिस टीम द्वारा चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए प्रेमनगर क्षेत्र के टी-एस्टेट से दो युवकों को महिला के पर्स के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो अवैध खुखरी भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार कल शाम कंट्रोल रूम द्वारा थाना वसन्त विहार को जीएमएस रोड पर किसी अज्ञात महिला से एक पल्सर सवार तीन युवकों द्वारा पर्स लूटकर बल्लीवाला की तरफ भागने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर थानाध्यक्ष बसंत विहार देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा घटनाक्षेत्र पर जाकर महिला के संबंध में जानकारी जुटाई गई किन्तु पुलिस को कोई जानकारी नही मिली।
पुलिस द्वारा राहगीर की सूचना के आधार पर घटना क्षेत्र के समीप के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के पश्चात एक काले रंग की पल्सर पर सवार तीन युवकों द्वारा बल्लीवाला की तरफ जाना दिखाई दिया।
मोटरसाईकिल सवार राहगीर की सूचना के आधार पर घटनाक्रम के सन्दर्भ में आस-पास के CCTV फुटेज तलाश किये गये तो काले रंग की प्लसर मो0सा0 पर तीन व्यक्ति तेजी से बल्लीवाला की तरफ जाते दिखे । जिसपर क्षेत्र में लूट की घटना होने पर थाना बसन्त विहार द्वारा महिला की तलाश शुरू की गई जिसपर चौकी प्रभारी इंद्रानगर द्वारा खोजबीन के बाद मोहित नगर निवासी मन्निदर खुराना पत्नी बलजिन्दर सिंह खुराना द्वारा शनिवार शाम करीब 5 बजे अपने साथ लूट की घटना होना बताते हुये कहा कि बल्लीवाला की तरफ पैदल जाते हुये काले रंग की मोटरसाईकिल सवार तीन लडको द्वारा उनके हैण्ड पर्स को झपट्टा माकर छीन लिया व बल्लीवाला की तरफ भागे जिसका किसी स्कूटी सवार ने पीछा भी किया किन्तु वह युवक भागने में कामयाब रहे।उनके पर्स में उनके एटीएम व 2400/- रुपये नगद रखे थे । उन्होंने बताया कि अपनी निजी व्यस्तता के कारण वह पुलिस को घटना की जानकारी नही दे सकी।
पीड़िता के मिलने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये हुलिए के आधार पर अपने मुखबिरी तंत्र सक्रिय कर अभियुक्तों की तलाशी शुरू की व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल अभियुक्तों के रूट की जानकारी एकत्रित कर,आसपास के मोहल्लों में उनके हुलिए के आधार पर जानकारी जुटाई गई व सभी पुराने पर्स लूटेरों का सत्यापन किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिरी सूत्रों से टी-एस्टेट के जंगलों में पुलिस के बताये हुलिया के अनुरूप दो संदिग्ध व्यक्तियों के मोटरसाइकिल पर घूमने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर पुलिस टीम द्वारा मौके पर छापा मारकर टीम आशीष रजक(22) पुत्र दुख्खन रजक निवासी शास्त्रीनगर खाला मुस्लिम बस्ती बसन्त विहार देहरादून व नौमान उर्फ काका(22) पुत्र मोहम्मद सुलेमान निवासी कांवली गाँव बसन्त विहार देहरादून को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से महिला से लूटा हुई पर्स भी बरामद किया है व साथ ही उनकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम को दोनो के पास से 2 अवैध खुखरी मिली है।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि घटना की शाम वह तीनोशराब पीने के उपरान्त बल्लूपुर होते हुये जीएमएस रोड पर आये थे जहाँ उन्होंने एक अकेली महिला को जाते हुये देख उसका पर्स छीन लिया महिला द्वारा उनका पीछा भी किया गया किन्तु वह भागने में कामयाब रहे। पुलिस द्वारा उनके तीसरे साथी सुफियान उर्फ बाऊजी(23) की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *