देहरादूनविकास नगर

*आपरेशन सत्य-साढ़े चार ग्राम स्मैक के साथ महिला तस्कर चढ़ी पुलिस के हत्थे* *अर्जुन सिंह भंडारी*

विकासनगर-: जनपद में बड़े स्तर पर फैले नशे कारोबार पर लगाम लगाने को दून पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी द्वारा एक अक्टूबर से शुरू किया आपरेशन सत्य की सफलता के लिए समस्त जनपद पुलिस द्वारा सख्ती से जनपद के नशा तस्करों पर मादक पदार्थों की खरीद फ़िरोत करने के चलते कानूनन कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

इस क्रम में थाना विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी डाकपत्थर इंचार्ज उपनिरिक्षक कुंदन राम द्वारा अपनी चौकी टीम के साथ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसकी फेरिहत में आज उनके द्वारा डाकपत्थर अंतर्गत कुरैशी मोहल्ला से शमा (25) पत्नी मुनतियात निवासी मजहर हसन चिलकाना देहात ,सहारनपुर उ0प्र0
हाल निवासी कुरैसी मोहल्ला थाना विकासनगर जनपद देहरादून को 4.55 ग्राम अवैध स्मैक व एक तराजू के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार इससे पूर्व अभियुक्ता शमा के दो भाई व एक बहन भी मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध में जेल जा चुके है।

पुलिस ने महिला के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।अभियुक्ता शमा को आज ही मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।सनद रहे की चौकी डाकपत्थर कोआपरेशन सत्य के प्रथम दिन भी दो अभियुक्तों को अवैध अफीम व स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *