सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालना पड़ा महंगा, मुकदमा हुआ दर्ज
रुद्रपुर– लॉकडाउन के बाद भी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। पुलिस भी लोगों पर निगरानी रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात है। वहीं, कई जगह ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है ।
लॉकडाउन का उल्लंघन कर रुद्रपुर में सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात सुभाष कॉलोनी निवासी युवक ने व्हाट्सएप के जरिए लोगों को मैसेज भेजकर भड़काने का प्रयास किया। आरोपी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी वीडियो बनाकर वायरल की। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।