प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान, आज रात 12 बजे से पूरे देश में 3हफ्ते (21दिन) का लॉकडाउन रहेगा।
नई दिल्ली:– प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान, आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन देश में 3 हफ़्ते का लॉकडाउन आने वाले 21 दिन हर हिंदुस्तानीयो के लिए महत्वपूर्ण है मोदी ने की 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा 21 दिन नहीं संभले तो देश 21साल पीछे चला जाएगा व कई परिवार हमेशा के लिए तबाह हो जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बाहर निकलना क्या होता है। यह 21 दिनों के लिए भूल जाएं। घर में रहे और एक ही काम करेकि अपने घर पर ही रहें। साथियों आज के फैसले नेदेशव्यापी लॉक डाउनलोड आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है। आपको यादरखना है कि घर से बाहर पडने वाला आपका सिर्फ एक कद कोरोना जैसी गंभीर महामारी को आपके घर में ले आ सकता है। आपको यह याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता और इसलिए एहतियात बरतकर अपने घरों में रहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप उन लोगों के लिए मंगल कामना कीजिए जो इस महामारी से एक एक जीवन को बचाने के लिए अस्पताल में काम कर रहे हैं।