RBI ने दिया तगड़ा झटका, HDFC Bank के डिजिटल कामकाज पर लगाई रोक
नई दिल्ली-: रिजर्व बैंक ने 2 दिसंबर 2020 को HDFC Bank को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पिछले दो साल के दौरान HDFC Bank की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट यूटिलिटी सर्विसेज में दिक्कतों को लेकर जारी किया गया है। RBI ने 21 नवंबर को हुई दिक्कत पर भी सवाल उठाया है। 21 नवंबर को बैंक के प्राइमरी डाटा सेंटर में पावर फेल होने से भी ग्राहकों को काफी दिक्कत हुई थी
सरकार ने एचडीएफसी की सभी डिजिटल सेवाओं पर तत्कालक आदेश के साथ रोक लगा दी है। बैंक ने ऐसा एक अस्थायी तौर पर किया है। साथ ही साथ कंपनी को चेतावनी दी है कि वह जल्द ही अपने सिस्टम की खांमियों को दूर करे।
अपने ऑर्डर में RBI ने बैंक को सलाह दी है कि वह अस्थायी तौर पर डिजिटल 2.0 के तहत सारी नई लॉन्चिंग रोक दे। इसके साथ ही प्रस्तावित IT एप्लिकेशंस और नए क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को सोर्स करने पर भी रोक लगाने को कहा है।
इस सूचना के बाद NSE पर दोपहर 12:26 बजे HDFC Bank के शेयर की कीमत 15.95 रुपये यानी 1.13 फीसद की गिरावट के साथ 1,391.00 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, इसके बाद SBI Cards के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:27 बजे SBI Cards के शेयर की कीमत 37.75 रुपये यानी 4.74% की तेजी के साथ 834.70 अंक पर ट्रेंड कर रही थी।