Saturday, July 27, 2024
Latest:
क्राइमदेहरादून

थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार मे संलिप्त सरगना सहित 04 अभियुक्त को अपराध मे प्रयोग वाहन इण्डिका UK08Y-7557 व आपत्ति जनक सामग्री के साथ किया गिरफ्तार व दो पीडित लडकियों को छुडाया

श्रीमान उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद मे विभिन्न अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है । उक्त क्रम मे थाना रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली कि एक वैश्यावृत्ति गिरोह काफी समय से देहरादून मे सक्रिय है जो बाहर से लडकियों को बुलाकर वैश्यावृत्ति करवाते है । सूचना पर सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 02.03.2020 को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त वैश्यावृत्ति गिरोह से सम्बन्धित एक वाहन इण्डिका UK08Y-7557 ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहा है जिसमे गिरोह के लडके व लडकियां बैठे हुये है । सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई एवं जनपद मे नियुक्त ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी को घटना की सूचना दी गई । जिसके पश्चात थाना पुलिस टीम व ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा उक्त वैश्यावृत्ति गिरोह को मनइच्छा देवी मन्दिर तिराहा नरेन्द्र नगर मार्ग से वैश्यावृत्ति का सरगना सतीश कुमार को उसके अन्य 03 साथी सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन इण्डिका कार नं0 UK08Y-7557 चार मोबाईल फोन 4000/- नकद व आपत्तिजनक सामग्री के साथ धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम मे गिरफ्तार कर अभि0गणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा ग्वालियर म0प्र0 व मुबंई की रहने वाली दो पीडित लडकियों को अभि0गणों के कब्जे से छुडाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गय़ा । अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है।

*अभियुक्त गणो के अपराध करने का तरीका*
वैश्यावृत्ति गिरोह का सरगना सतीश कुमार पूर्व मे थाना पटेलनगर जनपद देहरादून से उक्त अपराध जेल जा चुका है । अभि0गणों द्वारा ग्राहकों से इन्टरनेट के माध्यम से फोन पर वार्ता कर उनको व्हाटसअप मे फोटो उपलब्ध कराकर व कीमत तय कर ग्राहको द्वारा बताई गई जगह पर वैश्यावृत्ति हेतु लडकियां उपलब्ध कराई जाती थी ।

*अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास*
1. थाना पटेलनगर- मु0अ0सं0 344/17 धारा 3/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम
2. थाना रानीपोखरी मु0अ0सं0-15/2020 धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम

*बरामद सामान*
1.घटना मे प्रयुक्त वाहन इण्डिका UK08Y-7557
2. चार मोबाईल फोन
3.4000/- नकद व आपत्तिजनक सामग्री ।

*गिरफ्तार अभियुक्त गणो का नाम पता*
1.सतीश कुमार पुत्र श्री श्याम लाल नि0 दीनदयाल रोडी बेलवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार हाल निवासी किरोयेदार मकान मालिक संजय निव0सालावाला हाथी बडकला थाना डालनवाला जनपद देहरादून उम्र 28
2.पवन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा नि0हरिपुर कला आशाराम बापू आश्रम प्लैट नं0 202 थाना रायवाला देहरादून हाल मकान मालिक विजय जोशी कन्हैया विहार कारगी चौक थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 23 वर्ष
3.कपिल सारस्वत पुत्र श्री रविन्द्र किशोर शास्त्री नि0चार बैद पाटीमार्ग बैद महाविघालय ऋषिकेश देहरादून उम्र 30 वर्ष
4.दीपक कुमार पुत्र मंगल सैन नि0नरेला 40 सेक्ट्रर ए-6 पाँकेट-4मकान नं0 179पुरानी दिल्ली हाल निवासी बंजारावाला थाना नेहरुकालोनी जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष

*पुलिस टीम*
1. श्री विरेन्द्र सिहं रावत क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश
2. थानाध्यक्ष राकेश साह
3. व0उ0नि0 कुन्दन राम
4. म0उ0नि0 प्रीति सैनी
5. कानि0 762 बालम
6. कानि0 1692 संजय जोशी
7. कानि0 639 हरीश पाण्डेय

*एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल*
1. निरीक्षक एश्वर्य पाल (प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग सैल)
2. हे0कानि0 महेन्द्र सिहं

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *