Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

Rent on wheels: किराए पर स्कूटी लेकर बेचने का मास्टरमाइंड 3 स्कूटी के साथ आया पुलिस की गिरफ्त में,,

देहरादून :- पुलिस उपमहानिरीक्षक /  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून  द्वारा जनपद में चोरी/फ्राड/ लूट/ डकैती करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में  पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर  के निर्देशन एवं  क्षेत्राधिकारी नगर  के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पर दिनाक 19.02.2023 को पंजीकृत मु0अ0स0 69/2023 धारा 406 भादवि बनाम अनिल गांधी जिसमें वादी द्वारा स्वंय का प्रिन्स चौक पर बाईक रेन्ट का काम होना जिसमें दिनांक 8.02.23-9.2.23 को अभि0 अनिल गांधी द्वारा 02 स्कूटी क्रमंशः UK07TD0587, UK07TD0199 रेन्ट पर लेकर वापस न करने के सम्बन्ध पंजीकृत कराया गया । उच्चाधिकारीगणो द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत मामले की विवेचना हेतु माल मुल्जिमान तलाश/ गिरफ्तार हेतु पुलिस टीम गठित कर व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 19.02.2023 को उच्चाधिकारीगणो के निर्देशन में ,चैकिंग कर सन्दिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुखविर की सूचना पर मु0अ0स0 69/2023 धारा 406 भादवि को अभियुक्त अतुल गांधी को रेलवे स्टेशन बारात घर के पास से एक रेन्टल स्कूटी सं0 UK08TA7709 के साथ पकडा गया। जिससे बरामदगी स्कूटी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी उसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी मेरे द्वारा हरिद्वार से रेन्ट पर ली गयी है अंतुल गांधी से प्रिन्स चौक स्थित श्याम बाईक रेन्टल से दिनांक 8.9.2023 को रेन्ट पर ली गयी स्कूटियां 1- UK07TD0587 2-UK07TD0199 के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया यह स्कूटिया मैनें इन्नामुल्ला बिल्डिंग स्थित दुकान ए ए ए आटो प्वाईंट के मालिक अजीम को उसके मैकेनिक के माध्यम से बेची है । मुझे इन दोनो स्कूटी के 32 हजार रुपये नगद मिले जिसमे से कमीशन के रुप 10000/-रु0 नाजीम को दिये थे हमारी पूर्व में स्कूटिया बेचने को लेकर सहमति बन गयी थी उसके उपरान्त ही मेरे द्वारा रेन्ट पर दोनो स्कूटियां लेकर अजीम व नाजीम को बेची गयी । अनिल गांधी के बताये अनुसार ए ए ए आटो प्वाईंट इन्नामुल्ला बिल्डिंग पर स्कूटियों व अजीम तथा नाजिम की तलाश की गयी जो मौजूद नही मिले । अजीम व नाजिम तलाश पर मय स्कूटी सं0 UK07TD7487 ग्रें रंग की एक्टिवा सहित द्रोण चौक के पास पकडे गये जिनके निशान देही पर एक अन्य स्कूटी UL07TD3499 पुराने बस अड्डे के निकट बरामद की गयी जिसके डिग्गी के अन्दर से स्कूटी सं0 UK07TD0199, UK07TD0587 की नम्बर प्लेट बरामद हुई पूछताछ पर अजीम व नाजीम बताया गया कि यह नम्बर प्लेटें हमसे हुई बरामद स्कूटियां सं0 UK07TD7487,UK07TD3499 की असली नम्बर प्लेट संद UK07TD0199, UK07TD0587 है । हमारे द्वारा पुरानी गाडियो से पर्चेस का काम भी किया जाता है। अनिल गांधी से खरीदी गयी दोनो स्कूटियों के नम्बर प्लटों को बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इन्हे बेचने की फिराक में थे कि आप ने पकड लिया ।पकडे गये अभि0को इनके जुर्म से अवगत कराकर दिनांक 19.02.2022 को समय 10.35 बजे गिरफ्तार किया गया । इस पर अभियोग में अन्तर्गत धारा 120बी/420/420/498/471 की बढोतरी की गयी । जिसमें अभि0अनिल गांधी से बरामद स्कूटी सं0 UK08TA7709 को भी पुलिस कब्जे लेकर उसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय पेश किये जा रहे है।

* नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –*

1- अंतुल गांधी पुत्र स्व0 हरीश गांधी उम्र 37 वर्ष निवासी 1104 सुपरटेक सेक्टर 137 नोएडा गौतमबुद्द नगर उत्तर प्रदेश ।
2-अजीम अहमद पुत्र मौ0 काजिम उम्र 26 वर्ष निवासी 23 नया नगर पक्की गली गांधी रोड कोतवाली नगर देहरादून सम्बन्धित मु0अ0स0 69/2023 धारा 406/120बी/420/468/471 भादवि (कोतवाली नगर देहरादून ।
3-नाजिम अहमद पुत्र स्व0 नियाज अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी कसाई मौहल्ला निकट इन्नामुल्ला बिल्डिंग देहरादून स्थाई पता 245 कांजी हाउस वाली गली मु0नगर उत्तर प्रदेश अन्तर्गत धारा 406/120वी/420/468/471 भादवि कोतवाली नगर देहरादून।

*अभियुक्तगणो से बरामद स्कूटियां *–
1-अभि0 -अतुल गांधी पुत्र स्व0 हरीश गांधी उम्र 37 वर्ष निवासी 1104 सुपरटेक सेक्टर 137 नोएडा गौतमबुद्द नगर उत्तर प्रदेश से बरामद फर्जी नम्बर प्लेट स्कूटी सं0 UK08TA7709 सम्बन्धित मु0अ0स0 69/2023 धारा 406/120बी/468/471 भादवि
2-अभि0 नाजीम अहमद पुत्र स्व0 नियाज अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी कसाई मौहल्ला निकट इन्नामुल्ला बिल्डिंग देहरादून स्थाई पता 245 कांजी हाउस वाली गली मु0नगर उत्तर प्रदेश से बरामद फर्जी नम्बर प्लेट स्कूटी सं0UK07TD7487, UK07TD3499 अन्तर्गत धारा 406/120बी/420/468/471 भादवि
3- अभि0 नाजिम अहमद पुत्र स्व0 नियाज अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी कसाई मौहल्ला निकट इन्नामुल्ला बिल्डिंग देहरादून स्थाई पता 245 कांजी हाउस वाली गली मु0नगर उत्तर प्रदेश मुकदमा उपरोक्त से फर्जी नम्बर प्लेट स्कूटी सं0 UK07TD7487,UK07TD3499 अन्तर्गत धारा 406/120बी/420/468/471 भादवि

*पुलिस टीम-*

(1) प्रभारी निरीक्षक श्री विद्याभूषण कोतवाली नगर देहरादून ।
(2) चौकी प्रभारी लक्खीबाग उ0नि0 नरेन्द्र पुरी कोतवाली नगर देहरादून ।
(3) उ0नि0 मोहन सिंह नेगी चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून ।
(4) हे0कानि0 प्रदीप बहुखण्डी चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून ।
(5) हे0कानि0 सुरेन्द्र चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून ।
(6)कानि0 1003 मनोज बिष्ट चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून ।
(7)कानि0राकेश पंवार चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *