घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ विवाह स्थल जा रहे दूल्हे से लूट
.
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में घोड़ी सवार होकर बैंड बाजे के साथ विवाह स्थल जा रहे दूल्हे से लूट की हो गई और बारात में शामिल लोग डांस करने में मशगूल रहे। तीन लुटेरे दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला और सोने की लूटकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल पर लगे कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। बता दें, दिल्ली में पिछले 48 घंटे में इस तरह की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले भी झपटमारों ने एक दूल्हे को निशाना बनाया था। झपटमार दूल्हे का कीमती सामान छीनकर फरार हो गए। इस घटना में भी बाराती नाचने गाने में इतना व्यस्त रहे कि उन्हें दूल्हे के साथ लूट की घटना बाद में पता चली।