Uncategorized

देहरादून में आज इन क्षेत्रों में रहेगा रूट डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देखे खबर को

देहरादून। आयोजित ऑल इंडिया पुलिस साइंस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह प्रतिभाग करने आ रहे हैं। VVIP के आगमन को देखते हुए इस दिन पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।

पुलिस ने आमजन से घर से न निकलने की अपील की है।गृहमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया।
कहा, कार्यक्रम स्थल के आस-पास बिना अनुमति ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने सुरक्षा बलों को सजग रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, डीआईजी इंटेलिजेंस दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौजूद रहे।
प्रेमनगर से बल्लूपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रोका जाएगा।

शहर आने वाले यातायात को पंडितवाड़ी से लबली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जाएगा।

लोगों को यातायात प्लान देखकर ही घर से घंटाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को बल्लूपुर फ्लाईओवर के ऊपर रोका जा सकता है।

बल्लूपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

शाम सात बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रिस्पना पुल पर रोका जाएगा।

धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से डायवर्ट किया जाएगा।

छह बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दूधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

छह बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दूधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड, बहल चौक, दिलाराम चौक, न्यू कैंट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रूप से रोका जाएगा।

देहरादून आगमन के साथ बीजेपी सरकार और संगठन में भी हलचल तेज हो गई है। अमित शाह सात अक्टूबर को अपराह्न चार बजे से रात्रि आठ बजे तक प्रदेश बीजेपी कार्यालय में रहेंगे। सात और आठ अक्टूबर को मध्य परिषद राज्यों की बैठक लेंगे और सात को ही पुलिस अनुसंधान विज्ञान कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेंगे। पुलिस विभाग के कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयेंगे और यहां उनकी यहां तीन बड़ी बैठकों का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक अमित शाह सबसे पहले बीजेपी के मोर्चा प्रकोष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भी दिशा-निर्देश देंगे। उत्तराखंड की धामी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार भी किया जाना है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *