Uncategorized

श्री केदारनाथ यात्रा पर आयी  एक 70 साल की श्रद्धालु के लिये साक्षात शिव का दूत बनकर आयी रुद्रप्रयाग पुलिस,

 

 

केदारनाथ-: एक वृद्ध महिला यात्री जो कि, श्री केदारनाथ यात्रा पर आई थीं तथा जो कि श्री केदारनाथ में स्थित एक होटल के सामने बेसुध अवस्था में पड़ी थी।
काफी ज्यादा समय व्यतीत होने पर होटल स्वामी द्वारा चौकी प्रभारी श्री केदारनाथ मंजुल रावत जी को सूचित किया गया जो कि श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में ही मौजूद थे और सूचना पाकर उस होटल पर गए।
अधीनस्थ पुलिस टीम के सहयोग से महिला को केदारनाथ स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा आवश्यक प्राथमिक उपचार के उपरांत उक्त महिला को होश में लाया गया। होश में आने के बाद महिला यात्री द्वारा अपना नाम बुधवारा बाई पटेल (उम्र 71 वर्ष) निवासी छत्तीसगढ़ बताया गया।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ श्री केदारनाथ धाम आई थी। न जाने वह कैसे बेहोश हो गई थी, और उसके साथी संभवतया उसे मृत समझकर उसे छोड़ कर जा चुके थे।
थोड़ा सा स्वस्थ महसूस होने पर पुलिस टीम द्वारा महिला को श्री केदारनाथ मंदिर दर्शन कराए गए और पुलिस, स्थानीय व्यापारियों, पंडे पुरोहित द्वारा सामूहिक रूप से पैसे इकट्ठे कर डंडी-कंडी के माध्यम से हेलीपैड तक पहुंचाया गया और वहां से एरो एयरक्राफ्ट कंपनी के हेलीकॉप्टर से त्रिजुगीनारायण हेलीपैड पहुंचाया।
कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा महिला को त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग लाया गया।
यह यात्री जिस बस से सोनप्रयाग पहुंची थी, सोनप्रयाग स्थित पार्किंग से उस बस का पता कराया गया तथा बस में बैठा कर उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
वृद्ध महिला यात्री द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस (उत्तराखंड पुलिस), श्री केदारनाथ की स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्थानीय पंडे पुरोहित एवं हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

*Social Media Cell Police Office Rudraprayag*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *