दुःखद घटना! चमोली में देर रात कार दुर्घटना में 3 लोगो की मौके पर ही मौत ,वही 01घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया।
चमोली उत्तराखंड : देर रात नारायणबगड़ तहसील के परखाल मोटरमार्ग पर एक बड़ा कार हादसा हुआ है।
देर रात्रि करीब 20.45 बजे तहसील नारायणबगड़ क्षेत्र में एक वैगनआर DL 2 C – AH 0168नम्बर की कार परखाल-डुंगरी मोटर मार्ग पर रैगॉंव से लगभग 50 मीटर आगे राजस्व क्षेत्र में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
राहत और बचाव कार्य में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि वाहन सीरी से रैगॉंव की तरफ आ रही था। दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक सहित 04 लोग सवार थे, चार सवार लोगों में से तीन लोग घटनास्थल पर मृत पाये गए तथा 01 घायल व्यक्ति जो चालक है उसे पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया है।
घायल व्यक्ति को राहगीर/स्थानीय गाँव वालों द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
साभार केशर सिंह नेगी