दुःखद घटना-: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, कल ड्यूटी पर जाना था वापस,
टिहरी: देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसे में टिहरी निवासी सेना के जवान संतोष प्रसाद की मौत हो गई है। छुट्टी पर घर आए जवान की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी परिजनों में कोहराम मच गया है। उन्हें कल ही ड्यूटी पर वापस जाना था। अप्रेल में जवान की शादी होनी थी। परिवार में उसकी तैयारियां चल रही थी। लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। ड्यूटी पर वापस जाने की बजाए संतोष अब कभी वापस नही आएंगे। हादसे में एक अन्य युवक भी मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। आगे की कार्रवाई के बाद शवो को परिजनों को सौंपा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार देर रात रांगड़ वाला तिराहा पंडितवाड़ी के पास देहरादून से विकासनगर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने प्रेमनगर की ओर से आने वाली बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार संतोष प्रसाद (30) निवासी घनसाली और अभिषेक भट्ट निवासी उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई।