उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक एवं अन्य इण्टरमीडिऐट स्तरीय लिखित परीक्षा का आज हुआ सफल संचालन |
देहरादून :- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को आयोग द्वारा 02 पालियों में कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री आपरेटर व इण्टर मीडिऐट आर्हता के रिक्त 754 पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए 1,19,723 अभ्यर्थियों वाली यह एक बड़ी परीक्षा थी व इस कारण इसे 02 पालियों में आयोजित किया गया । इस परीक्षा के लिए कुल 1,19,722 को प्रवेश पत्र जारी किये गये, इसमें कुल 95,443 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये एवं कुल 66050 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस प्रकार परीक्षा में उपस्थिति 55.2 प्रतिशत रही। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गयी। प्रथम पाली में 145 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में 145 परीक्षा केन्द्रों पर 59800 कुल अभ्यर्थी थे जिनमें से 32513 परीक्षा में उपस्थित हुये व 27287 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार प्रथम पाली में उपस्थिति 55 प्रतिशत रही। द्वितीय पाली में 146 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 59923 अभ्यर्थी आमंत्रित थे। इसमें से 33200 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस परीक्षा में 145 में से 89 परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल जैमर का भी उपयोग किया गया जिस से ब्लूटूथ आदि डिवाइस से परीक्षा कि शुचिता बाधित करने के प्रयासों को विफल किया जा सके।
कोविड संक्रमण से संबंधित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सैनेटाइज किया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। परीक्षा में सहयोग करने वाले कर्मिकों को मास्क, ग्लब्स, तथा हैण्ड सैनिटाइजर आयोग की ओर से उपलब्ध कराया गया। अभ्यर्थीयों के लिए भी हैण्ड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी की HHMD से चैकिंग की गयी व बायोमैट्रिक उपस्थिति ली गयी।
प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जाने तक इस परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं है। आयोग इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्र अधीक्षकों, जिला / पुलिस / होमगार्ड प्रशासन के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों, सेवा प्रदाताओं तथा आयोग प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।
शीघ्र ही आयोग वेबसाइट पर इस परीक्षा की उत्तरकुंजी का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों का प्रशनों पर चुनौती का भी अवसर दिया जाएगा।