दुःखद खबर! 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून:-थाना वसंत विहार क्षेत्र में अंतर्गत संगम विहार गांधीग्राम में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो तहकीकात करने पर घर पर मौजूद परिजनों ने बताया कि मयंक मौर्य उर्फ आशू पुत्र स्वामीनाथ मोर्य निवासी संगम विहार गांधीग्राम उम्र 29 वर्ष द्वारा रात को घर की छत पर बनी गुमटी के बीम में चुन्नी के फंदे से फांसी लगा ली थी जिसे परिजन नीचे उतारकर निजी वाहन से महंत इंद्रेश अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ है कि मृतक मयंक मौर्य उर्फ आशु मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य करता था, जो कभी कभी काम पर जाता था । परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि मयंक उर्फ आशु की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी जिसकी 8 माह की एक बच्ची भी है तथा वह पिछले तीन-चार दिनों से ज्यादा शराब पी रहा था व घर में लड़ाई झगड़ा कर रहा था । रात्रि में खाना खाने के बाद घर की छत पर गया तथा काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों को उसके फांसी लगाने की जानकारी हुई । मृतक के शव को पंचायतनामा कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । आत्महत्या के अन्य कारणो की जांच की जा रही है ।